मर्डर की परफेक्ट प्लानिंग में नंबरों ने किया खेल खराब, फेल हुई प्लानिंग धरे गए सब

ADVERTISEMENT

मर्डर की परफेक्ट प्लानिंग में नंबरों ने किया खेल खराब, फेल हुई प्लानिंग धरे गए सब
social share
google news

पुलिस ने लाश के नाम पर जो कुछ बचा था उसे पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया और मामले की तफ्तीश में लग गई। पुलिस ने जब कार की नंबर प्लेट की जांच की तो वो नकली निकली। बस यहीं से पुलिस को शक होने लगा था कि ये मामला हादसे का नहीं बलकि कत्ल का है। पुलिस ने कार का इंजन नंबर देखने की कोशिश की लेकिन वो जलने की वजह से मिट चुका था।

पुलिस ने अब कार के चेसिस नंबर ढूंढे और यहां पुलिस को सफलता मिल गई। चेसिस नंबर की मदद से पुलिस उस पते पर पहुंच गए जिस पते पर ये कार रजिस्टर थी। ये घर था 45 साल के बिजनेसमैन विनोद का। विनोद सागर तालुक के अच्छापुरा गांव में हर्बल प्रोडक्ट बनाया करते थे और उन्हें बेचा करते थे। विनोद के घर पर पुलिस को उनकी पत्नी विनूथा और दो बेटों के अलावा एक रिश्तेदार भी मिला।

पुलिस ने सबसे अलग-अलग पूछताछ की, विनूथा ने पुलिस को बताया कि उसके पति 26 सितंबर से बिजनेस ट्रिप पर गए हुए थे लेकिन अभी तक वापस लौटकर नहीं आए हैं। जब दोनों बच्चों से पूछताछ की गई तो उन्होंने पुलिस को अलग कहानी बताई। अलग-अलग बयान सुनकर पुलिस का शक और गहरा गया। पुलिस ने चारों को हिरासत में लिया और पूछताछ शुरु कर दी। थोड़ी ही देर में पत्नी विनूथा ने अपना जुर्म कबूल कर लिया।

ADVERTISEMENT

क्यों किया था पति का क़त्ल ?

विनूथा ने पुलिस को बताया कि उनकी जिंदगी में सबकुछ ठीक चल रहा था। एक दिन विनूथा को पता लगा कि 45 साल के विनोद के संबंध किसी दूसरी महिला से भी हैं। ये बात दोनों बेटों को भी मालूम चली जिनकी उम्र भी करीब साल के आसपास है। पहले विनोद को समझाया गया कि वो उस महिला का साथ छोड़ दें और बीवी बच्चों पर ध्यान दे लेकिन विनोद परिवार की बात सुनने को तैयार नहीं हुए।

ADVERTISEMENT

घर में झगड़े होने लगे और आपसी मनमुटाव इस कदर बढ़ गया कि अब एक तरफ विनोद थे तो दूसरी ओर उनकी पत्नी विनूथा और दोनों बेटे थे। विनूथा को इस बात का डर लगने लगा कि कहीं विनोद अपनी जायदाद दूसरी महिला के नाम पर ना कर दें और उसके बेटों के हाथ कुछ भी ना लगे।

ADVERTISEMENT

घर की बात बाहर भी आने लगी थी विनूथा ने विनोद के भाई संजय को भी इस अफेयर के बारे में बताया, संजय ने भी विनोद को समझाने की कोशिश की लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ । बात हाथ से निकलते देख विनूथा ने विनोद का कत्ल करने का पक्का इरादा कर लिया। इस प्लान में उसने अपने दोनों बेटों के साथ विनोद के भाई संजय और एक रिश्तेदार को शामिल कर लिया।

ट्रिपल तलाक के बाद भी पत्नी ने नहीं छोड़ा घर, पति ने बेटी का क़त्ल करा रच डाली बीवी को फंसाने की साजिश!

26 सितंबर को इन्होंने पांच लीटर पेट्रोल खरीदा। रात में जब विनोद सो गए तो विनोद के सिर पर रॉड मारकर उनकी हत्या कर दी गई। हत्या करने के बाद इन्होंने फर्श पर पड़े खून को केमिकल से साफ कर दिया जबकि अपने खून से सने कपड़े और चप्पले जला डाली।

लाश उन्हें उसी रात ठिकाने लगानी थी लेकिन मौका नहीं मिल पाया। दो दिन तक लाश घर के अंदर ही रही। दो दिन बाद रात 10.30 बजे ये लोग विनोद की लाश लेकर तीर्थाहल्ली के जंगल में पहुंचे।

इन्होंन विनोद को कार की सीट पर बैठाने के बाद कार को आग के हवाले कर दिया। कार को आग के हवाले करने के बाद ये वापस घर आ गए और सामान्य जिंदगी गुजारने लगे। इन्हें लग रहा था कि ना तो पुलिस विनोद की कार के बारे में पता लगा पाएगी और ना ही विनोद की लाश की पहचान हो पाएगी। हालांकि कार के चेसिस नंबर ने इनके गुनाह की चुगली कर दी और ये सब पकड़े गए।

पति कनाडा से कर रहा था E-SEX की मांग, शिकायत लेकर थाने पहुंची पत्नी!पत्नी कार में अपने ब्वॉयफ्रेंड को KISS करने ही वाली थी कि अचानक पति सामने आ गया!

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    यह भी पढ़ें...

    ऐप खोलें ➜