Karnataka News: प्रधानमंत्री मोदी की सुरक्षा में सेंध, पीएम की तरफ भागता आया युवक
PM Security: प्रधानमंत्री मोदी की सुरक्षा में एक बार फिर चूक हुई है, मोदी की तरफ भागते हुए आए शख्स को हिरासत में लिया गया है।
ADVERTISEMENT
PM Security Lapse: कर्नाटक में पीएम मोदी की सुरक्षा में चूक का ताजा मामला सामने आया है। ये पूरी घटना दावणगेरे में सामने आई है। गौरतलब है कि यहां पीएम मोदी का रोड शो चल रहा था। सड़क के दोनों तरफ पुलिस बल के साथ साथ भीड़ भी जुटी थी। लोग मोदी को देखने को बेकरार थे और नारेबाजी कर रहे थे। इसी बीच सुरक्षा घेरे को तोड़ते हुए एक शख्स भागते हुए पीएम मोदी के काफिले के पास पहुंच गया।
ये शख्स पीएम मोदी के पास जाना चाह रहा था। हाई सिक्योरिटी होने के बाद पीएम मोदी के नजदीक इस तरह किसी का पहुंच जाना सुरक्षा में बड़ी चूक माना जा रहा है। पीएम के रोडशो को लेकर तीन से चार लेयर की सुरक्षा रखी दी गई थी। एसपीजी ने युवक को हिरासत में लिया है। तीन महीने के अंदर दूसरी बार पीएम की सुरक्षा में गड़बड़ी से हड़कंप मच गया है।
समाचार एजेंसी एएनआई ने पीएम मोदी की सुरक्षा में चूक का वीडियो शेयर किया है. पुलिस के हवाले से इस वीडियो की पुष्टि की गई है. वीडियो में देखा जा सकता है कि दावणगेरे में रोड शो के दौरान जब पीएम मोदी का काफिला सड़क से गुजर रहा है तो जोर-जोर से 'मोदी-मोदी' के नारे लग रहे हैं. लोग सड़के किनारे खड़े होकर नारे लगा रहे हैं, इसी दौरान चेक शर्ट और नीली जींस पहने हुए एक युवक तेजी से कदम बढ़ाता हुआ सड़क की ओर दौड़ता है।
ADVERTISEMENT