बीजेपी के विधायक मदल विरुपक्षप्पा के बेटे के घर से छह करोड़ की करेंसी मिली!

ADVERTISEMENT

बीजेपी के विधायक मदल विरुपक्षप्पा के बेटे के घर से छह करोड़ की करेंसी मिली!
Karnataka MLA'S Son Arrested
social share
google news

Karnataka MLA'S Son Arrested: बीजेपी के विधायक मदल विरुपक्षप्पा के बेटे के घर से लोकायुक्त छापे में छह करोड़ की करेंसी मिली है। इस घटना के बाद विधायक मदल ने केएसडीएल के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है।

लोकायुक्त ने इस मामले में बीजेपी विधायक के बेटे प्रशांत समेत 5 आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया है। पता चला है कि प्रशांत विरुपाक्षप्पा अपने पिता के बदले रिश्वत की रकम वसूला करता था और लोकायुक्त ने जब छापे मारे तो रिश्वत के चालीस लाख रुपये के साथ प्रशांत रंगे हाथ पकड़ा गया है।

 

ADVERTISEMENT

 

लोकायुक्त ने आगे की कार्रवाई की तो प्रशांत के दफ्तर से 2 करोड़ 2 लाख रुपये मिले जबकि बाकी की रकम उसके घर से बरामद हुई है। अब कर्नाटक के लोकायुक्त किसी भी वक्त आरोपी प्रशांत के पिता और बीजेपी के विधायक मदल विरुपाक्षप्पा को पूछताछ के लिए बुलाने वाले हैं। मदल विरुपाक्षप्पा कर्नाटक के चेन्नागिरि सीट से विधायक हैं और अभी कर्नाटका सोप्स एंड डिटर्जेंट लिमिटेड के चेयरमैन हैं।

ADVERTISEMENT

बीजेपी विधायक के बेटे को 40 लाख रुपये रिश्वत के साथ रंगे हाथ गिरफ्तारी को लेकर अब कांग्रेस पार्टी राजनीतिक हमले कर रही है और बीजेपी सरकार को चालीस परसेंट सरकार कह कर करप्शन के सवाल उठा रही है। हालांकि इस घटना के बाद मुख्यमंत्री बासवराज बोम्मई ने ये दावा किया है कि उन्हीं की सरकार ने लोकायुक्त को इतना सशक्त बनाया है कि किसी भी पार्टी और नेता में भेदभाव के बिना कार्रवाई की जा रही है। 

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    यह भी पढ़ें...

    ऐप खोलें ➜