Karnataka Murder News: बेटे ने पिता के लिए नहीं बचाई चिकन करी तो गुस्से में इस तरह ले ली उसकी जान

ADVERTISEMENT

Karnataka Murder News: बेटे ने पिता के लिए नहीं बचाई चिकन करी तो गुस्से में इस तरह ले ली उसकी जान
Social Media
social share
google news

Karnataka Murder News: कर्नाटक (KARNATAKA) के दक्षिण कन्नड़ (KANNADA) जिले से बड़ी हैरान करने वाली खबर सामने आई है. छोटी सी बात पर बढ़ते हुए विवाद ने एक भयंकर रूप ले लिया. ये मामला है कर्नाटक (KARNATAKA) के कन्नड़ (KANNADA) का जहां चिकन करी (CHICKEN CURRY) को लेकर बाप-बेटे के बीच विवाद शुरू हो गया. आरोप है कि पिता ने अपने 32 साल के बेटे को डंड़ो से मार-मार कर उसकी जान (MURDER) ले ली. मारपीट के दौरान बेटा घायल हो गया जिसके बाद मौके पर ही उसकी मौत हो गई. ये घटना बीते मंगलवार की है जहां मृतक की पहचान शिवराम के रूप में हुई है. मामला कुछ ऐसा है कि शिवराम के घर पर चिकन करी बनी थी, जिसे लेकर उसका झगड़ा अपनी पिता शीना से हुआ. रिपोर्ट के मुताबिक शिवराम के पिता काम करके जब घर लौटे तो तक घर में चिकन करी खत्म हो चुकी थी. 

Murder News:इसी बात से दोनों के बीच में लड़ाई (DISPUTES BETWEEN FATHER-SON) शुरू हो गई. गुस्से में पिता ने डंडे से बेटे की पिटाई कर दी. जिससे उसकी मौत हो गई. मौके पर स्थानीय पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. मृतक की बीवी और दो बच्चों का बुरा हाल है. छोटी सी बात पर गुस्से पर काबू ना पाने की सजा अब मृतक के परिवार को झेलनी पड़ेगी. 

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    यह भी पढ़ें...

    ऐप खोलें ➜