Karnataka Crime: कलबुर्गी में बीजेपी कार्यकर्ता की चाकू से गोदकर हत्या, गुप्तांग में मारे चाकू

ADVERTISEMENT

Karnataka Crime: कलबुर्गी में बीजेपी कार्यकर्ता की चाकू से गोदकर हत्या, गुप्तांग में मारे चाकू
social share
google news

Kalaburagi Murder Case: कत्ल (Murder) की यह सनसनीखेज वारदात कलबुर्गी (Kalaburagi) के सेदाम कस्बे में सामने आई है। दरअसल बीजेपी (BJP) कार्यकर्ता (Worker) मल्लिकार्जुन मुथियाल को अज्ञात बदमाशों ने चाकू से गोदकर मार डाला। 64 साल के मुथियाल बीजेपी से पहले जेडीएस के कार्यकर्ता थे।

मल्लिकार्जुन मुथियाल 14 नवंबर को मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में शामिल हुए थे। मल्लिकार्जुन का सेदम कस्बे में एक इलेक्ट्रॉनिक्स स्टोर है। मंगलवार को सीएम के कार्यक्रम के बाद जब वह दुकान में सो रहे थे। तभी बदमाशों ने दुकान में घुसकर उसकी बेरहमी से हत्या कर दी।

एसपी ईशा पंत समेत वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने घटनास्थल का दौरा कर निरीक्षण किया है। पुलिस अफसरों का कहना है कि आरोपियों की तलाश की जा रही है। पुलिस आस-पास लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है।

ADVERTISEMENT

पुलिस अफसरों का कहना है हत्या के इस केस में मल्लिकार्जुन मुथियाल से रंजिश के एंगल पर भी जांच की जा रही है। मल्लिकार्जुन के शरीर में गले के हिस्से और गुप्तांग पर चाकुओं से वार किए गए हैं। दुकान के अंदर मुथियाल के गले में रस्सी बंधी हुई थी।

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    यह भी पढ़ें...

    ऐप खोलें ➜