कर्नाटक सरकार ने जैन मुनि की हत्या के मामले की सीबीआई जांच कराने से इनकार किया

ADVERTISEMENT

कर्नाटक सरकार ने जैन मुनि की हत्या के मामले की सीबीआई जांच कराने से इनकार किया
Karnataka Jain Monk Murder Case
social share
google news

Karnataka Jain Monk Murder Case: कर्नाटक के गृह मंत्री जी परमेश्वर ने बेलगावी जिले में हुई जैन मुनि की हत्या के मामले की जांच केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) को सौंपने से सोमवार को इंकार कर दिया। साथ ही उन्होंने मामले की जांच और अब तक की गई गिरफ्तारियों को लेकर पुलिस की सराहना की है।

चिक्कोडी तालुक के हिरेकोडी गांव में नंद पर्वत आश्रम के कामकुमार नंदी महाराज की कथित तौर पर हत्या कर शव को रायबाग तालुक के खटकभावी गांव में बोरवेल के एक गड्ढे में फेंक दिया गया था।

परमेश्वर ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘ऐसे मामलों में कोई भी राजनीति या भेदभाव नहीं करेगा। घटना का पता चलने पर पुलिस ने तुरंत शिकायत दर्ज की और कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया। बोरवेल के गड्ढे में फेंके गए शव के हिस्से भी बरामद कर लिए हैं। मैं त्वरित कार्रवाई के लिए पुलिस की सराहना करता हूं।’’

ADVERTISEMENT

उन्होंने बताया कि वह हुब्बल्ली में घटना के विरोध में धरने पर बैठे जैन संत वरुरु गुणाधर नंदी महाराज से मिलने गए और बातचीत की। परमेश्चर ने बताया कि उन्होंने संत की सभी मांग सुनी और आश्वासन दिया कि इस तरह की घटनाएं दोबारा न हों, इसके लिए जरूरी कदम उठाए जाएंगे।

मामले की सीबीआई जांच कराने के बारे में सवाल पूछने पर उन्होंने कहा कि पुलिस विभाग पूरी तरह दक्ष है और आरोपियों को तुरंत गिरफ्तार कर लिया गया है।

ADVERTISEMENT

उन्होंने कहा, ‘‘अभी जांच चल रही है। मुझे नहीं लगता कि अभी यह मामला सीबीआई और अन्य जांच एजेंसी को सौंपने की जरूरत है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और जांच पूरी होने के बाद सच पता चल जाएगा।‘‘

ADVERTISEMENT

जैन समुदाय के ‘छोटा वोट बैंक’ होने के कारण मामले की अनदेखी करने के आरोपों पर परमेश्वर ने कहा कि ये आरोप बिल्कुल भी सही नहीं हैं और मामले को फिलहाल कानून पर छोड़ देना चाहिए।

उन्होंने कहा, ‘‘पुलिस बगैर किसी दबाव और बिना किसी भेदभाव के काम कर रही है।’’

जैन समुदाय के लोगों ने कामकुमार नंदी महाराज की हत्या की जांच सीबीआई से कराने की मांग की है।

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    यह भी पढ़ें...

    ऐप खोलें ➜