गोवा में फंदे से लटका मिला युवक, कर्नाटक में मिली पत्नी और बेटे की लाश

ADVERTISEMENT

गोवा में फंदे से लटका मिला युवक, कर्नाटक में मिली पत्नी और बेटे की लाश
जांच में जुटी पुलिस
social share
google news

Triple Death Mystery: गोवा के वन क्षेत्र में कुछ दिनों पहले एक व्यक्ति (50 वर्ष) का शव मिला जबकि उसकी पत्नी एवं पुत्र का शव पड़ोसी कर्नाटक के देवबाग समुद्र तट पर मिला। पुलिस को इस मामले में सामूहिक आत्महत्या का अंदेशा है। एक अधिकारी ने बताया कि व्यक्ति का नाम श्याम पाटिल है जो मजदूर का ठेकेदार था। पाटिल कर्ज के तले दबा हुआ था जो उसने संस्थानों और लोगों से लिया हुआ था।

सामूहिक आत्महत्या का अंदेशा

उन्होंने कहा, ''पाटिल का शव गुरुवार को दक्षिण गोवा की केपेम तालुका के जंगल में एक पेड़ से लटका मिला। वहीं पत्नी ज्योति (37) और 12 वर्षीय पुत्र का शव कर्नाटक में उसी दिन करवार के देवबाग समुद्र तट पर मिला।'' अधिकारी ने कहा, ''प्रथम दृष्टया, यह सामूहिक हत्या का मामला लग रहा है। यह परिवार पणजी से करीब 15 किलोमीटर दूर चिकालिम गांव में रहता था। पड़ोसियों के अनुसार, वे बुधवार को रात आठ बजकर 30 मिनट पर करवार के लिए निकले थे।''

पत्नी ज्योति (37) और 12 वर्षीय पुत्र का शव कर्नाटक में मिला

पुलिस अधिकारी ने कहा कि पाटिल ने अपने मित्रों और रिश्तेदारों वॉयस मैसेज भेजकर दावा किया कि उसकी पत्नी और पुत्र ने आत्महत्या कर ली है और वह खुद भी अपनी जान ले रहा है। अधिकारी ने कहा, ''पाटिल की कार से एक पत्र मिला है जिसमें उसने लिखा है कि वह आर्थिक तंगी के कारण आत्महत्या कर रह है। मामले में आगे की जांच जारी है।''

ADVERTISEMENT

(PTI)

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜