Karnataka Crime: एकतरफा प्यार में पागल युवक ने छात्रा को चाकू से गोद डाला, यूनिवर्सिटी में हत्या

ADVERTISEMENT

Karnataka Crime: एकतरफा प्यार में पागल युवक ने छात्रा को चाकू से गोद डाला, यूनिवर्सिटी में हत्या
social share
google news

Bengaluru Crime News: एकतरफा प्यार में पागल सिरफिरे आशिक (Jilted Lover) ने कत्ल (Murder) की खौफनाक (Horrible) वारदात को अंजाम दिया है। आरोपी ने यूनिवर्सिटी के दर की इंजीनियरिंग की छात्रा को चाकुओं से गोद डाला। इस घातक हमले में छात्रा की मौके पर ही मौत हो गई।

आरोप है कि मृतक लड़की ने युवक के प्रेम प्रस्ताव को ठुकरा दिया था। कत्ल की ये वारदात बैंगलुरु के राजनकुंटे के पास इत्गलूर में प्रेसीडेंसी यूनिवर्सिटी कॉलेज में हुई है। कॉलेज में ही 19 वर्षीय लायस्मिथा को आरोपी ने बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया।

लायस्मिथा इंजीनियरिंग बीटेक फर्स्ट ईअर की छात्रा थी। हत्या की वारदात के बाद यूनीवर्सिटी में हंगामा मच गया और लायस्मिथा को जब तक असपताल ले जाया जाता तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।

ADVERTISEMENT

आरोपी की पहचान पवन कल्याण के तौर पर हुई है। आरोपी पवन पतुंगा विश्वविद्यालय में बीसीए का छात्र है। युवती की हत्या करने के बाद 21 साल के पवन कल्याण ने खुद को भी चाकू मारकर खुदकुशी करने की कोशिश की।

आरोपी पवन को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। बेंगलुरु के पुलिस अधीक्षक मल्लिकार्जुन बालदंडी ने मीडिया को बताया कि आरोपी कॉलेज में गया और लड़की को कक्षा से बाहर बुला कर ले आया।

ADVERTISEMENT

जानकारी के मुताबिक दोनों करीब 10-15 मिनट तक बात करते रहे। इसी बीच पवन ने चाकू निकाल लिया और लायस्मिथा पर हमला बोल दिया। पवन ने लायस्मिथा के सीने, पेट, गर्दन और हाथ में चाकू से दर्जनों वार किए। जानकारी ये भी मिली है कि युवक पवन और मृतक युवती एक ही गांव के रहने वाले हैं। दोनों ही कोलार जिले के मुलबगल कस्बे के पास काछीपुरा गांव के रहने वाले हैं।

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    यह भी पढ़ें...

    ऐप खोलें ➜