Karnataka: बेल्लारी में मिला 5,0000000 केश बरामद, बोरों में मिले जेवरात! देखें वीडियो
Karnataka 5 Crores Cash Recovered: कर्नाटक के बेल्लारी में पांच करोड़ 60 लाख कैश मिलने से हड़कंप मच गया।
ADVERTISEMENT
सगय राज के साथ चिराग गोठी की रिपोर्ट
Karnataka 5 Crores Cash Recovered: कर्नाटक के बेल्लारी में पांच करोड़ 60 लाख कैश मिलने से हड़कंप मच गया। सिर्फ कैश ही नहीं, बल्कि लाखों रुपए के चांदी की 68 छड़ी, 103 किलो चांदी के आभूषण और तीन किलो सोना भी बरामद हुए है। ये रेड हुई है एक ज्वैलर्स के यहां पर। पुलिस और आयकर विभाग मामले की तफ्तीश में जुट गई है। जेवरात बोरियों और थैलों में मिले हैं।
क्या हवाला का पैसा?
ADVERTISEMENT
ज्वैलर्स के घर से मिली संपत्ति!
ये किसी धन कुबेर के संपत्ति की प्रदर्शनी नहीं बल्कि कर्नाटक के बेल्लारी में एक ज्वैलर्स के घर से मिली संपत्ति है। पुलिस ने बेल्लारी के कंबाली बाजार के ज्वैलर्स नरेश सोनी के घर पर छापा मारकर कैश और आभूषण बरामद किए हैं। पुलिस के मुताबिक, कल पांच करोड़ साठ लाख का कैश बरामद किया गया। इसके अलावा चांदी की 68 छड़ी, 103 किलो चांदी के आभूषण और तीन किलो सोना भी बरामद किया गया है। इस ऑपरेशन को बेल्लारी की ब्रूस टाउन पुलिस ने अंजाम दिया है। शक है कि इसमें मुख्य रूप से हवाला का पैसा शामिल है।
ADVERTISEMENT
क्या चुनाव में होने थे रुपए इस्तेमाल?
ADVERTISEMENT
आरोपी नरेश को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। ज्वैलर के पास से ज्वेलरी को लेकर पर्याप्त दस्तावेज नहीं मिले हैं। पुलिस जांच कर रही है कि कहीं इन पैसों का इस्तेमाल चुनाव में खपाने के लिए तो नहीं किय़ा जाना था? लोकसभा चुनाव से पहले कर्नाटक के बेल्लारी में मिला ये कैश कई सवाल खड़े कर रहा है?
ADVERTISEMENT