Kanpur Crime: नाबालिग से रेप करने वालों पर लगा गैंगस्टर एक्ट, कुर्क होगी संपत्ति
UP Crime:
ADVERTISEMENT
Kanpur Rape Case: कानपुर के बर्रा में एक डॉक्टर दंपत्ति की नाबालिग बेटी से रेप के मामले में पुलिस ने कार्रवाई तेज कर दी है। पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही अन्य साथियों की तलाश के लिए लगातार दबिश दी जा रही हैं।पुलिस इन सभी आरोपियों पर दर्ज मुकदमे में धारा 376 के साथ 511 और 354 बढ़ा दी है।
आपको बता दें कि बर्रा इलाके में रहने वाले डॉक्टर की बेटी को 3 मार्च को इंस्टाग्राम फ्रेंड जरौली निवासी विनय ठाकुर ने बुलाया। कर्रही स्थित एम जे कैफे में बुला कर दबाव बनाकर हुक्का पिलाया। आरोप है कि फिर नशीली कोल्ड ड्रिंक देकर दुष्कर्म किया। इसके बादबेटी को सुनसान जगहपर ले जाकर विनयउसके साथी अजय, अमन सेंगर और चार-पांच लड़कों ने मारपीट कर रेप करने की कोशिश की। बेटी के गाल के नीचे जोर से काट लिया, जिससे जख्म हो गया।
पुलिस ने आज कार्रवाई करते हुए कैफ़े को सीज कर दिया है। मुख्य आरोपी विनीत ठाकुर को गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्रवाई की है। ज्वाइंट सी पी ने बताया है कि डीसीपी साउथकी अभी तक जांच में जो बातें प्रकाश में आई है। उनके तहत घटना बहुतगंभीर है और पुलिस की तरफ से दर्ज मुकदमे में 376 के साथ 511 तथा 354 बी के द्वारा बढ़ाई गई है।
मुख्य आरोपी विनय ठाकुर, सह आरोपी अजय ठाकुर, अमन सेंगर के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत करवाई की जा रही है। पुलिस कमिश्नर के आदेश पर 100 दिन के अंदर ट्रायल पूरा करने को कहा गयाहै। 14 ए के तहत जल्द अभियुक्तों की संपत्ति सीज भी की जाएगी।
ADVERTISEMENT