उधार की रकम को लेकर हुए झगड़ा में दोस्त ने दातों से काट लिया दोस्त का कान
kanpur young man-bites off ear: एक लड़के ने अपने दोस्त से दो हजार रुपये उधार मांगे थे। लड़के ने अपने दोस्त के कानों को दातों से काट लिया और धमकी देते हुए फरार हो गया।
ADVERTISEMENT
Kanpur Crime: उत्तर प्रदेश के कानपुर इन दिनों खबरों में है। खासतौर पर क्राइम के मामले में हर रोज कोई न कोई ऐसी खबर कानपुर से निकलकर सामने आ रही है जो पूरे देश को झकझोर रही है। ताजा खबर कानपुर में दो लोगों के झगड़े की सामने आई। इसमें एक लड़का दूसरे से उधार की रकम मांगने गया तो अपने कान कटवाकर वापस आ गया। बात इस कदर आगे बढ़ गई कि पुलिस को दखल देनी ही पड़ी।
उधार में मांगे दो हजार रुपये
हुआ ये कि एक लड़के ने अपने दोस्त से दो हजार रुपये उधार मांगे थे। जब वो अपने दोस्त से उधार रुपये मांगे तो पहले तो उसने रुपये देने से मना कर दिया। उसके बाद दोनों में इसी बात पर झगड़ा हो या। और उधार देने से बचने की जुगत में लगे लड़के ने अपने दोस्त के कानों को दातों से काट लिया, साथ ही उसे धमकी देते हुए वहां से फरार हो गया। जिसे अपने उधार के पैसे वापस लेने थे उसका कान कट गया और बुरी तरह से लहुलुहान हो गया।
सर्जरी से जुड़े कान
दोस्तों के इस झगड़े में फिर पुलिस की एंट्री हुई। सबसे पहले तो कान कटवा चुके लड़के को अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां बाकायदा सर्जरी करके उसका कटा कान जोड़ा गया। उसके बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज करके उस लड़के की तलाश शुरू की जिसने अपने ही दोस्त का कान काट लिया।
ADVERTISEMENT
उधार के रुपये मांगे और फिर हुआ झगड़ा
मिली जानकारी तो यही है कि ये सब कुछ हुआ कानपुर के बाबूपुरवा के रहने वाले मिलन गुप्ता और शुभम के बीच। चश्मदीदों की मानें तो 2 दिसंबर को मिलन गुप्ता एक होटल में चाय पी रहा था तभी वहां शुभम नाम का लड़का आया । शुभम ने मिलन से 2000 रुपये उधार मांगे। मिलन ने कहा कि अभी उसके पास रुपये नहीं है। पर शुभम रुपये हासिल करने की जिद करने लगा और दोनों में जमकर बहस शुरू हो गई। इसी दौरान शुभम ने मारपीट के दौरान मिलन के कान काट लिए और धमकी देकर मौके से फरार हो गया।
पुलिस को आरोपी की तलाश
इस बाबत पुलिस को इत्तेला दी गई। इसके बाद मिलने को अस्पताल में पहुँचाया गया जहां डॉक्टरों ने पहले तो मिलन की सर्जरी की और कटे हुए कान को जोड़ा। मिलन गुप्ता ने बाबू पुरवा थाने में मामले की शिकायत दर्ज करवाई। घटना को लेकर एसीपी अमरनाथ का कहना है कि मिलन गुप्ता की शुभम के साथ पैसों को लेकर लड़ाई हो गई और शुभम कान काटकर भाग गया। फिलहाल पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT