Kanpur : 'इत्र कारोबारी पीयूष जैन ने कैश और सोना छिपाने के लिए घर में बंकर बनवाए थे', देखें वीडियो
यूपी के कानपुर में मशहूर इत्र कारोबारी पीयूष जैन को सरकार ने चारों तरफ से घेर लिया है।
ADVERTISEMENT
सिमर चावला के साथ चिराग गोठी की रिपोर्ट
Kanpur Piyush Jain: यूपी के कानपुर में मशहूर इत्र कारोबारी पीयूष जैन को सरकार ने चारों तरफ से घेर लिया है। ये वो ही कारोबारी है, जिसके यहां से करीब 200 करोड़ रुपए कैश मिला था। अब उसके और उसके परिवार वालों के खिलाफ सप्लीमेंट्री चार्जशीट दाखिल की गई है।
उसके घर पर DDGI (Directorate General of Goods and Services Tax Intelligence) अहमदाबाद की टीम ने रेड डाली थी।
ADVERTISEMENT
DDGI ने ये चार्जशीट दाखिल की है। DRI के वकील अंबरीश टंडन ने बताया था कि पीयूष जैन ने 10-12 साल पहले अपने घर पर बंकर बनवाए थे ताकि पैसा और गोल्ड छिपा सके।
इसमें पीयूष जैन की पत्नी, भाई, भाई की पत्नी समेत 13 लोगों को आरोपी बनाया गया है। अदालत ने इन सभी को समन जारी किया है। कोर्ट इस मामले की सुनवाई अब 20 अक्टूबर को करेगा।
ADVERTISEMENT
दिसंबर 2021 में कानपुर और कन्नौज में पीयूष जैन के ठिकानों पर छापे पड़े थे। वहां से 23 किलो सोने के बिस्कुट मिले थे। इसके अलावा कानपुर वाले घर से 177 करोड़ रुपये मिले थे। कन्नौज वाले घर से 19 करोड़ की बरामदगी हुई थी।
ADVERTISEMENT
जो 23 किलो सोना मिला था, उस पर विदेशी मार्क था। ये सोना बिना बिल या कागजात के खरीदा गया था।
ADVERTISEMENT