Kanpur News: ...जब 17 दिनों के बाद पता चला कि ये तो हादसा नहीं, बल्कि हत्या है!

ADVERTISEMENT

Kanpur News: ...जब 17 दिनों के बाद पता चला कि ये तो हादसा नहीं, बल्कि हत्या है!
Kanpur News
social share
google news

रंजय सिंह के साथ चिराग गोठी की रिपोर्ट

Kanpur News: कानपुर में 17 दिनों पहले हुई बुजुर्ग की मौत के मामले को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। दरअसल, सीसीटीवी फुटेज में हत्यारे नजर आए हैं, जो बुजुर्ग को मार कर नाले में फेंकते हुए नजर आ रहे हैं। इसके बाद पुलिस एक्टिव हुई है। अब पुलिस हत्या के तहत मामले की जांच कर रही है। उधर, बुजुर्ग के परिवार ने उसके मालिक पर हत्या का आरोप लगया है।

किसने बताया कि सुनील की नाले के पास चप्पल पड़ी है?

ADVERTISEMENT

ये वाक्या कानपुर के बर्रा में हुआ। सुनील जायसवास इलाके में स्थित भसीन टेंट हाउस में काम करते थे। पता चला कि इनके मालिक से पैसों को लेकर झगड़ा चल रहा था। 21 दिसंबर को सुनील टेंट हाउस गए थे। जब देर रात तक वो घर नहीं पहुंचे तो उनके घरवालों को चिंता हुई। घरवाले टेंट हाउस पहुंचे, जहां उन्हें पता चला कि एक नाले के पास उनके पिता की चप्पल पड़ी है।


पुलिस ने नाले में घुसने से इनकार कर दिया

ADVERTISEMENT

तुरंत सुनील के परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पुलिस पहुंची, लेकिन पुलिस कर्मी ये कह कर मौके से चले गए कि सुबह ढूंढेंगे। इस बात से परेशान होकर सुनील का बेटा गौतम जायसवाल खुद नाले में कूद गया। थोड़ी देर बाद उन्हें नाले में सुनील बदहवास हालत में मिल गए। परिवार का कहना है कि उस दौरान उनकी सांसें चल रही थी। उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई।

ADVERTISEMENT


पीएम रिपोर्ट से स्थिति साफ नहीं थी

सुनील के बेटे ने आरोप लगाया कि टेंट हाउस के मालिक ने उनकी हत्या की और बाद में नाले में फेंक दिया। हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से साफ हुआ कि उनकी मौत डूबने की वजह से हुई है, लेकिन पुलिस ये पता नहीं लगा पा रही थी कि बुजुर्ग नाले में डूबे कैसे? पुलिस शुरुआत से ही इस मामले में गलतियां पर गलतियां करती चली गई। पहला तो उन्होंने इस सिलसिले में बुजुर्ग की लाश को नाले से निकालने से इनकार कर दिया, दूसरा पीएम रिपोर्ट को ही अहम सबूत मान कर केस को खत्म करने की योजना बना ली।

...जब पुलिस ने देखी सीसीटीवी फुटेज


17 दिन बाद पुलिस की नींद टूटी, जब उन्होंने इस सिलसिले में सीसीटीवी फुटेज देखी। यानी सीसीटीवी देखने में पुलिस को 17 दिन लग गए। फुटेज देख कर पुलिस के भी होश उड़ गए। अब इस हत्याकांड को लेकर पुलिस को जो सीसीटीवी फुटेज मिला है, उसमें दो लोग रात को एक बड़े गत्ते को नाले में फेंकते हुए नजर आ रहे हैं। ये लोग कौन है? क्या गत्ते के अंदर सुनील बदहवास हालत में था?  इसकी जांच जारी है। पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। 
 

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜