Kanpur News: फोटो पर Kiss का निशान मिलने पर हुई हत्या!

ADVERTISEMENT

Kanpur News: फोटो पर Kiss का निशान मिलने पर हुई हत्या!
social share
google news

रंजय सिंह के साथ चिराग गोठी की रिपोर्ट

Kanpur News: कानपुर में बहुचर्चित रोनिल हत्याकांड की जांच में कई खुलासे हुए है। दरअसल, आरोपी ने रोनिल की हत्या इसलिए की थी, क्योंकि रोनिल की जेब से आरोपी की प्रेमिका की एक फोटो मिली थी। इस फोटो में रोनिल के चेहरे पर लिपिस्टिक से किस का निशान बना था। इसी बात से आरोपी भड़क गया और उसने रोनिल की हत्या कर दी थी।

ऐसे हुई हत्या ?

ADVERTISEMENT

मृतक रोनिल श्याम नगर के विरेंद्र स्वरूप स्कूल में इंटर का छात्र था। दरअसल मृतक रोनिल की कोचिंग में पढ़ने वाली एक छात्रा से दोस्ती थी। वह उसे बहन मानता था। ये बात छात्रा के प्रेमी विकास यादव को पसंद नहीं थी। विकास कई बार रोनिल को समझा चुका था, लेकिन वो फिर भी नहीं मान रहा था। आखिरकार उसने रोनिल को रास्ते से हटाने की योजना बना डाली। 31 अक्टूबर की दोपहर स्कूल की छुट्टी के बाद रोनिल घर के लिए निकला। उसी वक्त वो रोनिल को अपने साथ ले गया और एक नवंबर को उसकी लाश श्यामनगर में झाड़ियों में पड़ी मिली। पुलिस ने मामले की जांच शुरू की।

जांच के दौरान उसके कई दोस्तों, रिश्तेदारों और दूसरे लोगों से पूछताछ की गई। पुलिस दरअसल रोनिल के मोबाइल फोन के डेटा की जांच करना चाहती थी ताकि सच सामने आ सके। इस दौरान पुलिस ने बेंगलुरु से साइबर एक्सपर्ट की टीम बुलाई। टीम ने रोनिल के मोबाइल की व्हाट्सएप चैट को रिकवर किया। उससे पुलिस को कई क्लू मिले।

ADVERTISEMENT

ज्वाइंट कमिश्नर आनंद प्रकाश तिवारी ने बताया कि रोनिल की हत्या उसकी दोस्त के चक्कर में हुई थी, जिसे वो अपनी बहन मानता था। पुलिस के मुताबिक, छात्रा ने अपने प्रेमी को समझाने के लिए व्हाट्सएप स्टेटस पर रोनिल को राखी बांधते हुए फोटो भी लगाई थी। विकास का शक फिर भी बना रहा। आखिरकार आरोपी विकास ने इस हत्याकांड को अंजाम दे डाला। अब वो जेल की सलाखों की पीछे है।

ADVERTISEMENT

बोगटुई नरसंहार मामले में सनसनीखेज़ खुलासा

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜