Kanpur Karauli Baba : करौली बाबा बोला : राहुल गांधी को कर्मों का फल मिला है, अमृतपाल की गिरफ्तारी के लिए करूंगा अनुष्ठान

ADVERTISEMENT

Kanpur Karauli Baba : करौली बाबा बोला : राहुल गांधी को कर्मों का फल मिला है, अमृतपाल की गिरफ्तारी क...
Kanpur Karauli Baba
social share
google news

Kanpur Karauli Baba : विवादों में आए कानपुर के करौली बाबा ने राहुल गांधी और अमृतपाल सिंह को लेकर अब बयान जारी किया है. करौली बाबा ने राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द होने पर चुटकी ली. इस बारे में कहा कि राहुल गांधी अपने कर्मों का फल भोग रहे हैं. खालिस्तान समर्थक अमृतपाल की गिरफ्तारी को लेकर करौली बाबा ने कहा है कि वो अनुष्ठान करेंगे ताकि वो जल्द अरेस्ट हो जाएगा.

राहुल गांधीकी सदस्यता रद्द होने पर बाबा करौली ने कहा कि यह उनके कर्मभोग हैं. राहुल गांधी जैसेकरेंगे वैसा भरेंगे. आगे बाबा ने कहा कि मुझेऐसा लग रहा है कि वहअनुष्ठान करने यहां नहींआएंगे. वहकानून का सहारा ही लें. योगी और मोदीको मैं अपने में देखताहूं. जैसा वह करते हैमैं भी सोचता हूं वैसाकर पाऊं. मैं और बागेश्वरएक ही जैसे हैं, कोईआगे बढ़ गया कोई पीछेरह गया, दुनिया गोल है. 
 

अमृतपाल सिंह की फाइल फोटो

अमृतपाल सिंह पर क्या बोले बाबा करौली : अमृतपाल सिंह पर बाबा करौली बोलेकि मिलजाएगा. कहां जाएगा बचकर वो अपराधी. हमसेमदद मांगी गई तो अनुष्ठानकरेंगे. ये कामनाकरेंगे कि जल्द गिरफ्तार हो जाए. 

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    यह भी पढ़ें...

    ऐप खोलें ➜