दो किलो सोना पहनने वाले 'गोल्डन बाबा' लापता!

ADVERTISEMENT

दो किलो सोना पहनने वाले 'गोल्डन बाबा' लापता!
social share
google news

Latest Crime News: कानपुर के गोल्डन बाबा लापता। ये ख़बर कानपुर से निकली तो देखते ही देखते पूरे देश में सुर्खियों में छा गई। कोई गोल्डन बाबा को देखना चाह रहा था तो किसी को इस बात की फिक्र कि कहीं गोल्डन बाबा किसी हादसे का शिकार तो नहीं हो गए।

गोल्डन बाबा के नाम से दुनिया भर में शोहरत कमाने वाले मनोज सेंगर कानपुर के काकादेव इलाक़े में रहते हैं लेकिन मंगलवार की सुबह अचानक संदिग्ध हालात में अपने ही घर के पास से कहीं लापता हो गए। जब दोपहर तक वो घर लौटकर नहीं आए तो घरवालों ने पुलिस को खबर दी। हालांकि पुलिस ने ये कहकर घरवालों को राहत दी है कि वो किसी हादसे का शिकार नहीं हुए हैं बल्कि खुद ही कहीं चले गए हैं। हालांकि पुलिस ने उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखने के बाद जांच का काम शुरू भी कर दिया है।

Latest Crime News: पुलिस ने अपनी जांच में सबसे पहले सीसीटीवी का सहारा लिया है। आम तौर पर दो किलो सोना हरदम पहने रहने की वजह से गोल्डन बाबा हर रोज की तरह मंगलवार की सुबह सैर पर जाते थे। घरवालों के मुताबिक वो रोज सुबह पास के एक हॉस्टल तक जाते थे और वहां की व्यवस्था गो देखने के बाद दोपहर तक घर भी लौट आते थे। घर लौटने के बाद ही वो अपने बाकी दिन के काम किया करते थे। मंगलवार की सुबह भी वो घर से निकले थे। लेकिन दोपहर होने के बाद भी वो घर नहीं लौटे तो चिंता हो गई।

ADVERTISEMENT

घरवालों का माथा इस बात पर ठनका है क्योंकि रोज की तरह मंगलवार को गोल्डन बाबा सैर पर जाने से पहले ही नहाने चले गए। जबकि नहाने का काम वो रोज दोपहर को करते थे। घरवालों ने ये भी बताया कि वो घर से निकलने से पहले उन्होंने गेरुए वस्त्र पहने।

Latest Crime News: घरवालों से शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने एक टीम तैयार की। पुलिस की टीम ने सबसे पहले घर के आस पास लगे तमाम CCTVको खंगालना शुरू कर दिया है। एक CCTV में गोल्डन बाबा जाते दिखाई दे रहे हैं। वो गेरुए वस्त्र पहने हुए हैं, उनके कंधे पर एक झोला है। घरवालों के मुताबिक उस झोले में गोल्डन बाबा अपने साथ लड्डू गोपाल को रखते हैं।

ADVERTISEMENT

CCTV की तस्वीरों को देखते हुए पुलिस का अनुमान है कि वो किसी हादसे का शिकार नहीं हुए हैं। इसलिए किसी अनहोनी की आशंका नहीं है। पुलिस को अंदाज़ा है कि गोल्डन बाबा ने घर से निकलने से पहले ही अपने सभी ज़ेवर घर पर ही कहीं रख दिए हैं। पुलिस को पूरा यकीन है कि गोल्डन बाबा इस बार अपने ज़ेवर पहनकर नहीं गए हैं।

ADVERTISEMENT

इतना ही नहीं गोल्डन बाबा के कहीं खुद ही चले जाने की पुलिस की बात इसलिए लोगों के गले उतर रही है क्योंकि गोल्डन बाबा का मोबाइल भी घर पर ही है। पुलिस को घरवालों से ये भी पता चला है कि सोमवार की रात को उन्होंने अपनी पत्नी से अपना आधार कार्ड मांगा था। इन तमाम बातों की रोशनी में पुलिस को यकीन है कि गोल्डन बाबा ने सब सोचसमझकर कदम उठाया है और पूरी योजना बनाकर घर छोड़कर गए हैं। लेकिन वो कहां गए हैं और किस रास्ते से होकर गए हैं इसके बारे में पुलिस पता लगा रही है।

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜