UP Crime: तीन दिन पहले लापता हुए थे जीजा-साले, साले की हत्या, जीजा लापता
Kanpur Murder: कानपुर में तीन दिन से लापता युवक की लाश मिलने से सनसनी फैल गई, जीजा साले दोनों एक साथ हुए थे लापता, साले की मिली लाश, जीजा अभी भी गायब है।
ADVERTISEMENT
UP Crime News: कानपुर में तीन दिन पहले लापता हुए युवक की हत्या (Murder) का मामला सामने आया है। युवक के परिजन दहशतजदा हैं। दरअसल जिस युवक का शव मिला है उसके जीजा अभी भी लापता हैं। 15 जनवरी को ही दोनों एक साथ घर से निकले थे जिसमें 18 तारीख की रात को युवक अनुज की डेडबॉडी तो मिल गई जबकि उसके बहनोई अमित अभी भी लापता हैं।
पोस्टमार्टम के दौरान अनुज के परिजनों ने आशंका जताई है कि कातिलो ने अमित की भी हत्या कर दी है। 15 जनवरी को अनुज अपने बहनोई अमित के साथ बाइक से कहीं गया था लेकिन उसके बाद से दोनों का कहीं पता नहीं चला। अमित के परिजनों ने दोनों की गुमशुदगी महाराजपुर थाने में दर्ज कराई थी।
लगातार तीन दिन तक पुलिस दोनों को ढूंढती रही लेकिन कहीं पता नहीं चला आखिर 18 तारीख की रात को अनुज की लाश रेलवे लाइन से 100 मीटर दूर पड़ी मिली और पास में ही मोटरसाइकिल भी मौजूद थी। मौके पर कुछ खून के निशान भी मिले हैं। ऐसे में अनुज की हत्या करके शव को रेसलवे लाइन के पास फेंके जाने की आशंका है।
ADVERTISEMENT
पुलिस की लाख कोशिशों के बाद भी अनुज के बहनोई अमित का भी कहीं पता नहीं चल सका है। परिजनों को कहना यह दोनों बचपन से हमेशा साथ ही रहते थे जाहिर है अगर अनुज की हत्या की गई है तो अमित की भी हत्या तो नहीं कर दी गई? परिजनों का कहना है कि दोनों की किसी से दुश्मनी भी नहीं थी ऐसे में हत्या किसने की और क्यों की ये एक बड़ा सवाल है।
ADVERTISEMENT