कानपुर : हिंसाग्रस्त इलाके में पहुंचा बुलडोजर, क्या आरोपियों के घरों पर चलेगा बुलडोजर ?

ADVERTISEMENT

कानपुर  : हिंसाग्रस्त इलाके में पहुंचा बुलडोजर, क्या आरोपियों के घरों पर चलेगा बुलडोजर ?
social share
google news

समर्थ श्रीवास्तव के साथ चिराग गोठी की रिपोर्ट

KANPUR VIOLENCE : कानपुर हिंसा वाली जगर पर बुलडोजर पहुंच गया है। बुलडोजर के जरिए फेंके गए पत्थरों को ट्रक में लादा जा रहा है। उधर, प्रशासन ने अब तक 100 से ज्यादा उन घरों और इमारतों की पहचान कर ली है, जहां से पथराव हुआ था। इन घरों पर अवैध निर्माण के खिलाफ बुलडोजर जल्द ही चलेगा।

शहर में लगातार फ्लैग मार्च जारी है। अब तक पुलिस 50 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। पुलिस ने पीएफआई के 3 सदस्यों सैफुल्लाह, मोहम्मद नसीम और मोहम्मद उमर को भी गिरफ्तार कर लिया है।

ADVERTISEMENT

तीनों आरोपी सीएए और एनआरसी हिंसा में भी गिरफ्तार किए गए थे। कानपुर के पुलिस कमिश्नर के मुताबिक, हिंसा में पीएफआई के कुल 5 सदस्यों की पहचान हो चुकी है, जिसमें एक सदस्य फरार बताया जा रहा है जबकि एक काफी बीमार है। हिंसा करने वालों के चौराहों पर जो पोस्टर लगाए गए हैं, उनमें सरेंडर मिलाकर 6 गिरफ्तारी हो चुकी है।

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜