Kanpur: 200 करोड़ से ज्यादा के 'मालिक' पीयूष जैन को जमानत, पर नहीं आ पाएंगे बाहर
Kanpur: अपनी गिरफ्तारी के 212 दिनों के बाद पीयूष जैन PIYUSH JAIN को पहली राहत की खबर मिली है, जब हाई कोर्ट ने पीयूष की विदेशी सोना रखने के मामले में जमानत मंजूर कर ली।
ADVERTISEMENT
रंजय सिंह के साथ चिराग गोठी की रिपोर्ट
KANPUR PIYUSH JAIN: कानपुर के इत्र कारोबारी पीयूष जैन को एक मामले में जमानत मिल गई है। इत्र कारोबारी पीयूष जैन के घर से पिछले साल 197 करोड़ की रकम बरामद हुई थी। पीयूष के कन्नौज वाले घर से 23 किलो सोना भी बरामद हुआ था। 23 दिसंबर 2021 की रात अहमदाबाद की डीडीजीआई टीम ने पीयूष के घर पर छापा मारा था।
Kanpur IT Raids: CBIC recovers more than Rs 150 crore cash from Piyush Jain, a Kanpur Businessman's premises.
— All That Trending (@allthatrending) December 24, 2021
.
.#Kanpur #piyushjain #kanpurBusinessman #KanpurITRaid pic.twitter.com/EaVKYX3ERZ
लखनऊ की डीआरआई ने पीयूष के कन्नौज वाले घर से बरामद 23 किलो सोने को विदेशी बताकर अपनी तरफ से एफआईआर दर्ज की थी। तब से पीयूष कानपुर जेल में बंद है। उसके ऊपर डीडीजीआई और डीआरआई के केस चल रहे थे।
ADVERTISEMENT
पीयूष जैन की हाई कोर्ट ने विदेशी सोना रखने के मामले में जमानत मंजूर कर ली। हालांकि अभी पीयूष जैन बाहर नहीं आ सकता है।
इस जमानत के बाद भी पीयूष का जेल बाहर आना 2 अगस्त की तारीख पर निर्भर होगा, क्योकि 2 अगस्त को हाई कोर्ट में पीयूष की डीडीजीआई द्वारा 197 करोड़ केस वाले मामले की सुनवाई होनी है।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT