Kanpur: 200 करोड़ से ज्यादा के 'मालिक' पीयूष जैन को जमानत, पर नहीं आ पाएंगे बाहर

ADVERTISEMENT

Kanpur: 200 करोड़ से ज्यादा के 'मालिक' पीयूष जैन को जमानत, पर नहीं आ पाएंगे बाहर
social share
google news

रंजय सिंह के साथ चिराग गोठी की रिपोर्ट

KANPUR PIYUSH JAIN: कानपुर के इत्र कारोबारी पीयूष जैन को एक मामले में जमानत मिल गई है। इत्र कारोबारी पीयूष जैन के घर से पिछले साल 197 करोड़ की रकम बरामद हुई थी। पीयूष के कन्नौज वाले घर से 23 किलो सोना भी बरामद हुआ था। 23 दिसंबर 2021 की रात अहमदाबाद की डीडीजीआई टीम ने पीयूष के घर पर छापा मारा था।

लखनऊ की डीआरआई ने पीयूष के कन्नौज वाले घर से बरामद 23 किलो सोने को विदेशी बताकर अपनी तरफ से एफआईआर दर्ज की थी। तब से पीयूष कानपुर जेल में बंद है। उसके ऊपर डीडीजीआई और डीआरआई के केस चल रहे थे।

ADVERTISEMENT

पीयूष जैन की हाई कोर्ट ने विदेशी सोना रखने के मामले में जमानत मंजूर कर ली। हालांकि अभी पीयूष जैन बाहर नहीं आ सकता है।

इस जमानत के बाद भी पीयूष का जेल बाहर आना 2 अगस्त की तारीख पर निर्भर होगा, क्योकि 2 अगस्त को हाई कोर्ट में पीयूष की डीडीजीआई द्वारा 197 करोड़ केस वाले मामले की सुनवाई होनी है।

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    यह भी पढ़ें...

    ऐप खोलें ➜