Kannauj raid: सपा MLC पुष्पराज जैन पर कसा आईटी का शिकंजा
यूपी में सपा (Samajwadi Party) MLC पुष्पराज जैन पर कसा आईटी का शिकंजा, Do read क्राइम स्टोरी crime news in Hindi (क्राइम न्यूज़) and latest crime stories, photos and viral videos on Crime Tak.
ADVERTISEMENT
संतोष शर्मा के साथ चिराग गोठी की रिपोर्ट
यूपी में सपा एमएलसी पुष्पराज जैन उर्फ पंपी जैन से पूछताछ की जा रही है। इनकम टैक्स की टीम पुष्पराज जैन को पूछताछ के लिए कानपुर ला रही है। इससे पहले कल देर रात तक इनकम टैक्स की टीम ने पंपी जैन से कई घंटों तक पूछताछ की थी।
कन्नौज में सपा एमएलसी पुष्पराज के ठिकानों पर आईटी ने रेड डाली थी। यह कार्रवाई अभी भी जारी है। उधर, आईटी की नई टीम पंपी जैन से पूछताछ भी कर रही है। पहले टीम ने रविवार देर रात तक पंपी जैन से पूछताछ की थी। अब उन्हें कानपुर लाया जा रहा है। कानपुर के एक्सप्रेस रोड पर पंपी जैन का दफ्तर है। बताया जा रहा है कि इनकम टैक्स की टीम पंपी जैन को उनके दफ्तर ला रही है।
ADVERTISEMENT
31 दिसंबर को मारे थे छापे
उत्तर प्रदेश में कारोबारी पीयूष जैन के ठिकानों के बाद आयकर विभाग ने 31 दिसंबर को कानपुर, कन्नौज के साथ-साथ लखनऊ और मुंबई में भी छापेमारी की थी। ये छापे इत्र कारोबारी पुष्पराज जैन उर्फ पंपी और मोहम्मद याकूब के ठिकानों पर मारे गए थे। पुष्पराज जैन समाजवादी पार्टी से MLC हैं। इन्होंने हाल ही में अखिलेश यादव से समाजवादी इत्र लॉन्च कराया था। पुष्पराज कन्नौज में उसी इलाके में रहते हैं जहां पीयूष जैन का पुश्तैनी घर है।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT