कन्नड़ बिग बॉस का प्रतियोगी बिग बॉस के घर से गिरफ्तार, पहनी थी बाघ के नाखून की पेंडेंट चेन
Karnataka Big News: कन्नड़ बिग बॉस का प्रतियोगी बिग बॉस के घर से गिरफ्तार, पहनी थी बाघ के नाखून की पेंडेंट चेन
ADVERTISEMENT
बैंगलुरु से नागार्जुन की रिपोर्ट
Karnataka Bog News: कन्नड़ बिग बॉस का प्रतियोगी बिग बॉस के घर से गिरफ्तार कर लिया गया। इस प्रतियोगी ने बाघ के नाखून की पेंडेंट चेन पहन रखी थी। जिसकी वीडियो और तस्वीरें सामने आयी है।
जानकारी के मुताबिक़ प्रतियोगी वर्थुर संतोष को बाघ के नाखून की पेंडेंट चेन पहनने के लिए वन विभाग ने गिरफ्तार कर लिया। बाघ के नाखून रखना कानून के विरुद्ध है। बाघ के पंजे न तो बेच सकते हैं और न ही खरीद सकते हैं।
बैंगलुरु में वन विभाग कल देर शाम बिग बॉस के घर पहुंचा और अधिकारियों से प्रतियोगी से चेन बाहर लाने और जांच के बाद कहा कि उन्होंने पुष्टि की कि यह असली बाघ के नाखून थे और बिग बॉस से प्रतियोगी को उन्हें सौंपने के लिए कहा और कुछ घंटों के बाद प्रतियोगी चला गया। टीम ने कुछ देर इंतज़ार किया जब प्रतियोगी बिग बॉस के घर से बाहर निकला तो वन विभाग ने गिरफ्तार कर लिया।
ADVERTISEMENT