मशहूर कन्नड़ एक्टर विजय राघवेंद्र की पत्नी स्पंदना का बैंकॉक में निधन

ADVERTISEMENT

मशहूर कन्नड़ एक्टर विजय राघवेंद्र की पत्नी स्पंदना का बैंकॉक में निधन
Kannada Actor Vijay Raghavendra Wife Spandana dies
social share
google news

Kannada Actor Vijay Raghavendra Wife Spandana dies : कन्नड़ फिल्मों के लोकप्रिय अभिनेता और फिल्म निर्देशक विजय राघवेंद्र की पत्नी स्पंदना का सोमवार को बैंकॉक में निधन हो गया. बताया जा रहा है कि उन्हें दिल का दौरा पड़ा था. स्पंदना को लो ब्लड प्रेशर की भी शिकायत थी. ये कुछ फिल्मों में भी कर चुकीं थीं. ये अपने कजन के साथ हॉलिडे मनाने के लिए थाईलैंड पहुंची थी. वहीं रात में होटल के कमरे में सोई थीं. लेकिन सुबह नहीं उठ सकीं.

PTI की रिपोर्ट के अनुसार, 44 वर्षीय स्पंदना अपने रिश्तेदारों के साथ थाइलैंड की राजधानी में छुट्टियां मनाने गई थीं और अपनी शूटिंग पूरी करने के बाद राघवेंद्र भी उनके साथ शामिल हो गए थे। श्री मुरली ने बैंकॉक में मौजूद अपने भाई राघवेंद्र के हवाले से यहां संवाददातों को बताया, ‘‘वह कल रात सोने गई थीं लेकिन आज सुबह नहीं उठीं। हमें लगता है कि मौत की वजह निम्न रक्तचाप हो सकती है। स्पंदना सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारी बीके शिवराम की बेटी और कांग्रेस विधान पार्षद बीके हरिप्रसाद की भतीजी थीं। उन्होंने ‘अपूर्वा’ फिल्म में एक छोटी सी भूमिका भी अदा की थी। हरिप्रसाद ने कहा, ‘‘स्पंदना सुबह नहीं उठीं। ऐसा बताया जा रहा है कि उन्हें दिल का दौरा पड़ा है।’’ मुख्यमंत्री सिद्धरमैया, उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार और अन्य लोगों ने उनके निधन पर दुख व्यक्त किया।

 

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜