Kanjhawala: कंझावला केस पलटा, पुलिस ने दी नई थ्योरी, दो और आरोपी शामिल!
Kanjhawala death case:दिल्ली पुलिस के स्पेशल सीपी सागर प्रीत हुड्डा ने कहा, 'इस वारदात में दो और लोग शामिल थे। आरोपी अमित गाड़ी चला रहा था। पहले ये बात आई थी की दीपक गाड़ी चला रहा था।'
ADVERTISEMENT
Kanjhawala death case: दिल्ली के कंझावला केस में बड़ा खुलासा हुआ है। दिल्ली पुलिस के स्पेशल सीपी सागर प्रीत हुड्डा ने कहा, 'इस वारदात में दो और लोग शामिल थे। आशुतोष और अंकुश नाम के आरोपियों की तलाश है। आरोपी अमित गाड़ी चला रहा था। पहले ये बात आई थी की दीपक गाड़ी चला रहा था। आरोपियों के बयानों में विरोधाभास सामने आ रहा है। आरोपी और अंजलि की पुरानी पहचान नहीं है। एसआईटी इस मामले की जांच कर रही है। 18 टीमें इस मामले की जांच में लगी हुई है।आरोपी जानते थे कि कार में लड़की फंसी हुई है। हत्या की साजिश के सबूत नहीं। वारदात छिपाने की साजिश हुई है। इस मामले में निधि अहम गवाह है। गाड़ी चला रहे अमित के पास ड्राइविंग लाइसेंस भी नहीं था।'
उधर, आरोपियों के बयानों में विरोधाभास सामने आया है। पुलिस की मानें तो कुछ कह रहे हैं कि उन्हें जानकारी नहीं थी कि अंजलि कार के नीचे आ गई थी जबकि कुछ का कहना है कि उन्हें इसकी जानकारी थी।
उधर, शुरुआती जांच में पता लगा हैं कि अंजलि आरोपियों के कार के आगे पहिए के लेफ्ट चक्के में फंस गई थी। यहां खून के निशान मिले हैं। खून के धब्बे कार के नीचे के दूसरे हिस्सों में भी मिले है। ये खुलासा हुआ है FSL रिपोर्ट से। ये भी साफ हुआ है कि कार के अंदर लड़की मौजूद नहीं थी।
ADVERTISEMENT
Delhi Kanjhawala Case: उधर, दिल्ली के कंझावला केस में दिल्ली पुलिस आज इस संबंध में गृह मंत्रालय को रिपोर्ट सौंप सकती है। दरअसल, इस मामले की जांच स्पेशल सीपी शालिनी सिंह कर रही है। उन्होंने मौके पर जाकर मुआयना भी किया था। स्पेशल कमिश्नर शालिनी सिंह गृहमंत्रालय को विस्तृत रिपोर्ट सौंप सकती है। उधर, दिल्ली के कंझावला केस के आरोपियों की आज रोहिणी कोर्ट में पेशी होगी। उनका रिमांड आज खत्म हो रहा है। पुलिस उनकी रिमांड की मांग कर सकती है।
ADVERTISEMENT