Kanjhawala death case: कंझावला केस का सातवां आरोपी गिरफ्तार
Delhi Kanjhawala death case: दिल्ली के कंझावला केस में आखिरकार 7वें आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी का नाम अंकुश है।
ADVERTISEMENT
Delhi Kanjhawala death case: उधर, दिल्ली के कंझावला केस में बड़ा खुलासा हुआ है। पुलिस के मुताबिक, जिस समय कार अंजलि को दिल्ली की सड़कों पर घसीट रही थी, तब उसमें 5 नहीं चार आरोपी थे। पुलिस ने जिस 5वें आरोपी दीपक खन्ना को गिरफ्तार किया है, वह उस वक्त बलेनो कार में नहीं बल्कि कही और था। बताया जा रहा है कि ये कार अमित चला रहा था, जब कि दीपक ने पुलिस को झूठ बोलकर खुद को कार का ड्राइवर बताया था।
पुलिस इस मामले में अब तक 6 आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। अमित और अंकुश भाई हैं, जबकि दीपक चचेरा भाई है। सूत्रों के मुताबिक, एक्सीडेंट के वक्त दीपक कार में ही नहीं था। वह किसी दूसरी जगह पर था। कार अमित चला रहा था।
ऐसे चेंज हुआ ड्राइवर?
ADVERTISEMENT
अमित ने एक्सीडेंट के बाद अपने भाई अंकुश को सारी बात बताई। अमित के पास लाइसेंस नहीं था। ऐसे में दोनों ने दीपक को राजी किया कि वह पुलिस से कहे कि वही कार चला रहा था। दीपक ग्रामीण सेवा में ड्राइवर था।
दीपक को एक आरोपी ने फोन कर बुलाया था। दीपक अपने चाचा का ऑटो रिक्शा लेकर पहुंचा था। यहां से वह आरोपियों को अपने घर ले गया। इसी बीच पुलिस को एक सीसीटीवी हाथ लगा है, इसमें दिख रहा है कि अमित ने एक्सीडेंट के बाद कार आशुतोष को दी और वह भी ऑटो रिक्शा से चला गया।
ADVERTISEMENT
जांच में ये बात सामने आई है कि कार आशुतोष की थी।आशुतोष से अमित ने कार मांगी थी जिसके बाद अमित गाड़ी चला रहा था।अमित के पास ड्राइविंग लाइसेंस नहीं था। ये बात आशुतोष जानता था। हादसे के वक्त अमित कार चला रहा था। हादसा होने के बाद अमित ने आशुतोष और अपने भाई अंकुश को जानकारी दी थी कि हादसा हो गया है। आशुतोष और अमित के भाई अंकुश ने प्लानिंग की और दीपक खन्ना को ड्राइवर के तौर पेश किया क्योंकि दीपक खन्ना के पास ड्राइविंग लाइसेंस था। इस तरह पुलिस को गुमराह किया गया और हादसे का सच छुपाया गया।
ADVERTISEMENT
लाल बत्ती, फ्रंट बोनट पर लिखा था "भारत सरकार" और ऐसे पकड़ा गया फर्जी IAS!
ADVERTISEMENT