Kanjhawala death case: आरोपियों का कबूलनामा - 'हमें पता था कि कार के नीचे लड़की फंस गई है...लेकिन'

ADVERTISEMENT

Kanjhawala death case: आरोपियों का कबूलनामा - 'हमें पता था कि कार के नीचे लड़की फंस गई है...लेकिन'
social share
google news

अरविंद ओझा के साथ चिराग गोठी की रिपोर्ट

Kanjhawala death case: कंझावला कांड में बड़ा खुलासा हुआ है। आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में कबूल किया की उन्हें पता था अंजलि उनकी कार के नीचे फंस गई है, पर वो डर के चलते गाड़ी सड़क पर दौड़ाते रहे। इस दौरान कंझावला तक के रूट में उन्होंने कई बार गाड़ी यू टर्न की।

आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में बताया की उन्हें डर था की कही लड़की को गाड़ी से निकाला तो हत्या का केस लग जाएगा वो और बुरे फंस जाएंगे, इसलिए एक्सीडेंट होने के बाद आरोपियों ने लड़की को कार के नीचे से निकालने की कोशिश नहीं की। आरोपी बेहद डरे हुए थे और इसलिए वह गाड़ी को बार-बार घुमाया जा रहे थे। उन्हें कुछ समझ नहीं आ रहा था कि वह कहां जाएं? उसी दौरान लड़की का शव गाड़ी से गिर गया था। आरोपी ने पुलिस पूछताछ में कबूल किया कि उन्होंने पहले पुलिस को तेज म्यूजिक सिस्टम की जो कहानी बताई थी, वह झूठी थी।

ADVERTISEMENT

Kanjhawala death case: Crime Tak के Associate Editor चिराग गोठी से अंजलि के मामा ने खास बातचीत की। इस दौरान उन्होंने कहा कि ये मामला सीधा-सीधा हत्या से जुड़ा है, क्योंकि इसमें आरोपियों को ये पता था कि कार के नीचे अंजलि अटकी हुई है, बावजूद इसके उन्होंने जानबूझकर गाड़ी नहीं रोकी।

Kanjhawala death case: उन्होंने निधि पर भी तमाम सवाल खड़े किए। अंजलि के मामा ने कहा, 'निधि ने जो बयां पुलिस को दिया है, उसमें विरोधाभास है। कभी वो कहती है कि कार में पांच लोग थे। कभी कहती है कि कार का एक शीशा काला था। वो मौके से क्यों भाग गई थी ? उसने पुलिस को क्यों सूचना नहीं दी?'

ADVERTISEMENT

Kanjhawala death case: अंजलि के मामा ने कहा, 'सारी दिल्ली पुलिस गलत नहीं है। दिल्ली पुलिस मामले की जांच कर रही है। उन्होंने हम से रविवार तक का वक्त मांगा है। उम्मीद है कि पुलिस इसमें हत्या का मुकदमा दर्ज करेगी।'

ADVERTISEMENT

पुलिस की जांच पर सवाल खडे़ करते कहा कि अगर पुलिस की गाड़ी पहले किलर कार को देख लेती तो स्थिति अलग होती। उन्होंने कहा, पुलिस ने रविवार तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया तो फिर इस मामले को सीबीआई को सौंप देना चाहिए।

पुलिस लगातार इस मामले की जांच कर रही है। कुल 7 आरोपियों को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है।

Kanjhawala death case: अंजलि के मामा बोले - ये सीधा सीधा हत्या का मामला

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜