Kanjhawala death case: अंजलि की दोस्त निधि इस केस में सबसे बड़ी पहेली!
Kanjhawala death case: अंजलि की दोस्त निधि अब पूरे केस में सबसे बड़ी पहेली हैं। कैमरे पर निधि की गवाही ने पूरे केस को सुलझाने की बजाय पूरी तरह उलझा दिया है।
ADVERTISEMENT
Kanjhawala death case: अंजलि की दोस्त निधि अब पूरे केस में सबसे बड़ी पहेली हैं। कैमरे पर निधि की गवाही ने पूरे केस को सुलझाने की बजाय पूरी तरह उलझा दिया है। वजह है 60 घंटे के बाद रहस्यमय तरीके से निधि का दुनिया के सामने आना और 60 घंटों तक दिल्ली पुलिस का निधि को नहीं खोज पाना। मतलब ये कि निधि सब जानती हैं, लेकिन 60 घंटों तक निधि लापता क्यों रही अब यही पूरी दुनिया जानना चाहती है।
दरअसल निधि के दिमाग में अंजलि की हत्या से जुड़ा एक एक राज मौजूद हैं। यानी निधि सच बोलेगी तभी 1 जनवरी के 5 जल्लादों को कड़ी सजा मिलेगी, लेकिन निधि की गवाही वाली टाइमिंग देखें तो कई सवाल सामने हैं। मतलब हादसे के बाद अंजलि को छोड़कर भागी निधि का अचानक 60 घंटे के बाद दुनिया के सामने आया, मतलब दिल्ली पुलिस की पूरी थ्योरी पर मुहर लगाना। मतलब जो दोस्त अब दुनिया में नहीं है उसी दोस्त पर उंगली उठाना, मतलब निधि की बात को काटने के लिए अंजलि का इस दुनिया में मौजूद ना होना। मतलब निधि की गवाही से, सीधे-सीधे अंजलि के गुनहगारों को फायदा मिलना।
निधि आखिरी वक्त पर अंजलि के साथ स्कूटी पर मौजूद थी। यहां आपको ये समझना हैं कि हादसे का कोई वीडियो नहीं हैं, आखिरी बार स्कूटी पर निधि और अंजलि को एक साथ देखा गया।भले ही निधि पूरे केस में दिल्ली पुलिस की गवाह हो लेकिन 60 घंटों तक अंजलि का गायब रहना,उसे भी शक के घेरे में खड़ा कर देता है।
ADVERTISEMENT
सरल शब्दों में समझे तो हादसे की असल वजह साफ नहीं, मुमकिन हैं कि हादसे से पहले एक जनवरी के पांच जल्लादों ने अंजलि का पीछा किया हो, अगर हादसे वाली थ्योरी को सही भी मान ले तो भी इस संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता कि जल्लादों ने पहले छेड़छाड़ की कोशिश की हो और जब अंजलि ने विरोध किया तो स्कूटी को टक्कर मारी हो।
तो क्या निधि जितना बता रही हैं उससे ज्यादा छिपा रही है। निधि को लेकर सवाल कई है जिसके जवाब मिलना अभी बाकी हैं। यानी निधि के दिमाग के नार्के टेस्ट से ही दुनिया के सामने पूरा सच आएंगे।
ADVERTISEMENT
यहां कई सवाल खड़े हो गए हैं -
ADVERTISEMENT
हादसे के बाद भागी क्यों?
60 घंटे तक चुप्पी क्यों?
अंजलि पर उंगली क्यों?
ड्रिंक वाली थ्योरी क्यों?
ब्यॉफ्रैंड वाला एंगल क्यों?
खुद सही अंजलि गलत क्यों?
गवाही स्क्रिप्टेड है या सही है
यकीन मानिए निधि जब सामने आई तो अपनी दोस्त अंजलि को लेकर दिए बयान से पूरे केस को 360 डिग्री घुमा दिया, क्या ये पूरे केस को कमजोर करने की कोई साजिश है?
Kanjhawala death case: कंझावला कांड के आरोपियों का हो सकता है लाई डिटेक्टर टेस्ट!ADVERTISEMENT