Kanjhawala death case: केस में एक और झोल, एक्सीडेंट के समय कार में 5 नहीं 4 आरोपी थे!
Delhi Kanjhawala death case: दिल्ली के कंझावला केस में बड़ा खुलासा हुआ है। पुलिस के मुताबिक, जिस समय कार अंजलि को दिल्ली की सड़कों पर घसीट रही थी, तब उसमें 5 नहीं चार आरोपी थे।
ADVERTISEMENT
Delhi Kanjhawala death case: दिल्ली के कंझावला केस में बड़ा खुलासा हुआ है। पुलिस के मुताबिक, घटना के वक्त कार में 5 नहीं चार आरोपी थे। आरोपी दीपक खन्ना उस वक्त बलेनो कार में नहीं बल्कि कही और था। ये कार अमित चला रहा था, जब कि दीपक ने पुलिस को झूठ बोलकर खुद को कार का ड्राइवर बताया था।
पुलिस ने इस मामले में अब तक 6 आरोपियों मनोज मित्तल, दीपक खन्ना, अमित खन्ना, कृष्ण, मिथुन और आशुतोष को गिरफ्तार किया है। अंकुश खन्ना अभी तक फरार है। अमित और अंकुश भाई हैं, जबकि दीपक चचेरा भाई है।
ऐसे चेंज हुआ ड्राइवर?
ADVERTISEMENT
अमित ने एक्सीडेंट के बाद अपने भाई अंकुश को सारी बात बताई। अमित के पास लाइसेंस नहीं था। ऐसे में दोनों ने दीपक को राजी किया कि वह पुलिस से कहे कि वही कार चला रहा था। दीपक ग्रामीण सेवा में ड्राइवर था।
इसी बीच पुलिस को एक सीसीटीवी हाथ लगा है, इसमें दिख रहा है कि अमित ने एक्सीडेंट के बाद कार आशुतोष को दी और वह भी ऑटो रिक्शा से चला गया।
ADVERTISEMENT
उधर, इस मामले को लेकर दिल्ली पुलिस कटघरे में है। पुलिस पर तमाम सवाल खड़े हो रहे है। फिलहाल इस मामले की जांच 18 टीमें कर रही है। डीसीपी आउटर इस टीम के मुखिया है।
ADVERTISEMENT
गुरुवार को दिल्ली पुलिस के स्पेशल सीपी सागर प्रीत हुड्डा ने कहा था, 'इस वारदात में दो और लोग शामिल थे। आशुतोष और अंकुश नाम के आरोपियों की तलाश है। आरोपी अमित गाड़ी चला रहा था। पहले ये बात आई थी की दीपक गाड़ी चला रहा था। आरोपियों के बयानों में विरोधाभास सामने आ रहा है। आरोपी और अंजलि की पुरानी पहचान नहीं है। एसआईटी इस मामले की जांच कर रही है। 18 टीमें इस मामले की जांच में लगी हुई है।'
आरोपियों के बयानों में विरोधाभास सामने आया है। पुलिस की मानें तो कुछ कह रहे हैं कि उन्हें जानकारी नहीं थी कि अंजलि कार के नीचे आ गई थी जबकि कुछ का कहना है कि उन्हें इसकी जानकारी थी।
Kanjhawala: कंझावला केस में एक और आरोपी गिरफ्तार!ADVERTISEMENT