वीर दास के बयान पर भड़कीं कंगना रनोट, एक्टर के खिलाफ की एक्शन लेने की मांग
वीर दास के अमेरिका में कथित तौर पर दिए हुए बयान की वजह से मुश्किलों में, कंगना रनोट ने भी अपने आक्रोश व्यक्त किया और एक्शन लेने की मांग, पढ़े crime news in Hindi on Crime Tak.
ADVERTISEMENT
vir das statement : वीर दास ने क्या सही कहा या गलत। अब इस बात को लेकर बहस छिड़ गई है। कुछ लोग वीरदास को गलत ठहरा रहे है तो कुछ सही। मशहूर बॉलीवुड अभिनेता और स्टैंडअप कॉमेडियन वीर दास अमेरिका में कथित तौर पर भारत विरोधी बात कहने की वजह से मुश्किलों में आ गए हैं। हाल ही में उन्होंने अपने एक कॉमेडी शो में भारत की महिलाओं की सुरक्षा को लेकर बयान दिया था। साथ ही अभिनेता पर देश की प्रतिष्ठा का मजाक बनाने का भी आरोप है, जिसके बाद देश की कई बड़ी हस्तियां वीर दास के आलोचना कर रही हैं। इनमें बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना भी शामिल हैं।
क्या कहा कंगना ने
कंगना रनोट उन फिल्मी हस्तियों में से एक हैं जो सामाजिक और राजनीति मुद्दों पर अपना राय और बयान देती रहती हैं। वीर दास के भारत की महिलाओं और प्रतिष्ठा का मजाक बनाने को कंगना रनोट ने 'सॉफ्ट आतंकवाद' बताया है। साथ ही अभिनेता के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। यह बात कंगना रनोट ने सोशल मीडिया के जरिए कही है। अभिनेत्री ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट की स्टोरी पर लिखा, 'जब आप सभी भारतीय पुरुषों को सामूहिक-बलात्कारी के रूप में जनरलाइज करते हैं तो यह दुनिया भर में भारतीयों के खिलाफ नस्लवाद टिप्पणी करते हैं और उनके अपमान को बढ़ावा देते हैं। पूरी नस्ल को इस तरह से टारगेट करने का क्रिएटिव वर्क एक तरह से सॉफ्ट आतंकवाद है। वीर दास जैसे अपराधियों के खिलाफ कड़ा एक्शन लिया जाना चाहिए।'
ADVERTISEMENT
हाल ही में वीर दास ने अपने आधिकारिक यूट्यूब अकाउंट पर अपना एक वीडियो शेयर किया है। उनका यह वीडियो हाल ही में अमेरिका में हुए एक कार्यक्रम का है। इस कॉमेडी शो में वीर दास भारत और यहां की महिलाओं की स्थिति का मजाक बनाते दिखाई दे रहे हैं। इस वीडियो का टाइटल COME FROM TWO INDIAS है। वीडियो में वीर दास कहते हैं, 'मैं एक ऐसे भारत से आता हूं, जो दिन में महिलाओं की पूजा करते हैं और रात में उनका सामूहिक दुष्कर्म करते हैं'।
ADVERTISEMENT