जवानों पर पत्थरबाजी का काम सौंपा था कलीम सिद्दीकी ने : पीड़ित, जाकिर नायक से मौलाना कलीम सिद्दीकी के संबंध का शक ! मौलाना कलीम सिद्दीकी को लेकर यूपी पुलिस का खुलासा
Kaleem Siddiqui had given the task of stone pelting on the soldiers: Victim Sent for Haj through fake passport! UP Police's disclosure about Maulana Kalim Siddiqui
ADVERTISEMENT
जितेंद्र बहादुर सिंह के साथ चिराग गोठी की रिपोर्ट
धर्मांतरण मामले में यूपी एटीएस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए ग्लोबल पीस सेंटर के अध्यक्ष मौलाना कलीम सिद्दीकी को गिरफ्तार किया था। उस पर बड़े स्तर पर धर्मांतरण रैकेट चलाने का आरोप है। कई ऐसे चौंकाने वाले केस सामने आ रहे हैं जिसके तार सीधे तौर पर कलीम सिद्दीकी से जुड़ रहे हैं। अब आजतक को चार ऐसे मामले मिल गए हैं जहां पर धर्मांतरण भी हुआ, लोगों को भड़काया भी गया और कई को गुमराह करने का काम हुआ।
धर्मांतरण के चौंकाने वाले मामले
ADVERTISEMENT
पहला मामला राजस्थान के अलवर के रहने वाले मेंमचंद से जुड़ा है। मेंमचंद का धर्मांतरण किया गया था और उसे बाद में मोहम्मद अनस की पहचान दे दी गई। मेंमचंद का कहना है कि दावत ए इस्लाम ट्रस्ट में कलीम सिद्धकी और उसके लोग धर्म परिवर्तन का काम चलाते हैं। हिंदू धर्म का नाम गलत तरीक़े से भड़का कर विरोध में धर्म परिवर्तन कराते हैं। मेमचंद ने आगे बताया कि नक्शा सुलेमानी नाम की किताब कलीम सिद्धकी और अबू बकर ने उसको दी थी। उस किताब में तंत्र-मंत्र के जरिए कैसे लड़कियों को फंसाया जाए, इन तमाम चीजों की जानकारी दी गई थी।
तत्काल बनवा देते थे वोटर आईडी कार्ड
ADVERTISEMENT
मेंमचंद के मुताबिक उसे जम्मू-कश्मीर भी भेजा गया था। वहां पर उसे जवानों पर पत्थरबाजी का काम सौंपा गया था। लेकिन उसने ऐसा करने से मना कर दिया। इसके अलावा मेंमचंद को फर्जी पासपोर्ट के जरिए कलीम सिद्धकी और अबू बकर ने हज करने के लिए भी भेज दिया था। मेमचंद ने अपनी तस्वीर दिखाते हुए बताया कि तत्काल प्रभाव से यह लोग वोटर आईडी कार्ड और आधार कार्ड भी मोहम्मद अनस के नाम से बनवा दिया करते थे। मेमचंद ने यह भी बताया कि दलितों को सबसे ज्यादा टारगेट किया जाता है। उसके मुताबिक विदेशों से पैसा इतनी ज्यादा मात्रा में आता है कि लोग जमीन खरीद कर भी इनका धर्म परिवर्तन करआते हैं।
ADVERTISEMENT
पैसों का लालच देते थे
फिर होता था धर्मांतरण
अब मेंमचंद संग तो धोखा हुआ ही, बरोटा जिला के मनोज कुमार भी इस रैकेट का शिकार हुए। मनोज का भी धर्म परिवर्तन किया गया था। उसका भी नाम बदला गया, उसे भी भड़काया गया। अब मनोज के पिता रमेश इसके लिए कलीम सिद्दीकी को जिम्मेदार मानते हैं। उनके मुताबिक मनोज को पहले कलीम से मिलवाया गया था और फिर पैसों का लालच देकर धर्म परिवर्तन करवा दिया गया। तीसरा मामला मेवात का है जहां पर शोएब उर्फ उर्फ साहिल के भाई का धर्मांतरण किया गया था। भाई ने जानकारी दी कि इस काम में अबू बकर और कलीम सिद्धकी ने सक्रिय भूमिका निभाई थी। अबू बकर और कलीम सिद्धकी पहले नौजवान मुस्लिम लड़कों को ढूंढते थे और बाद में उनकी शादी हिंदू लड़कियों से करवा दिया करते थे। साहिल के भाई की माने तो शादी करवाने के बाद लड़कियों का धर्म परिवर्तन करवाया जाता था।
जाकिर नायक से मौलाना कलीम सिद्दीकी के संबंध का शक
एटीएस का दावा है कि दावत-ए-इस्लाम ट्रस्ट के मौलाना कलीम सिद्दीकी के संबंध जाकिर नायक से भी हैं। आरोप है कि हरियाणा के मेवात इलाके में कलीम जाकिर नायक के वीडियो दिखाकर लोगों का ब्रेन वाश करता था।
ADVERTISEMENT