ये एयरपोर्ट है या कुछ और ! काबुल एयरपोर्ट पर भगदड़
kabul aiport totally chaos
ADVERTISEMENT
एयरपोर्ट पर अफरातफरी
अफगानिस्तान में जिस तरह से तालिबान ने कब्जा कर लिया है, उसे देखते हुए यहां लोगों में डर का माहौल है। हालात के बीच हजारों की संख्या में लोग अपनी जान बचाने के लिए देश छोड़ने से लिए आतुर हैं। सोमवार सुबह काबुल के अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से जो तस्वीरें सामने आई हैं, वो हैरान कर देने वाली थी। यहां हजारों की संख्या में लोग फ्लाइट पकड़ने के लिए एयरपोर्ट पहुंचे लेकिन एयरपोर्ट में घुसने के लिए जगह नहीं थी और पूरी तरह से भगदड़ का माहौल था।
तस्वीरें कुछ और ही बयां कर रही है
ADVERTISEMENT
अफगानिस्तान के कई स्थानीय पत्रकारों द्वारा काबुल एयरपोर्ट की तस्वीरों/वीडियो को ट्वीट किया जा रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि एयरपोर्ट पर हजारों की संख्या में लोग मौजूद है। हालात यहां तक हो गए हैं कि हजारों की भीड़ एयरपोर्ट के रनवे तक आ पहुंची है, जो देश छोड़ने के लिए बिल्कुल तैयार है।बता दें कि काबुल पर अब तालिबान का कब्जा हो गया था। सोमवार सुबह ही एयरपोर्ट के पास गोलीबारी हुई थी जिसके बाद लोगों में और भी दहशत का माहौल पैदा हो गया है।
ADVERTISEMENT