PUBG पर लगी थी 50 रुपये की शर्त,जीतने वाले ने हारने वाले को उतारा मौत के घाट!

ADVERTISEMENT

PUBG पर लगी थी 50 रुपये की शर्त,जीतने वाले ने हारने वाले को उतारा मौत के घाट!
social share
google news

PUBG GAME MURDER

ये वारदात सिंगरौली जिले के सराय पुलिस स्टेशन के कोनी गांव की है। गांव के ही रहने वाले दो लड़के पास के ही सरकारी स्कूल में पढ़ते थे। दोनों के बीच अच्छी दोस्ती थी और वो साथ-साथ स्कूल जाया करते थे।

दोनों ही स्मार्ट फोन और उस पर चलने वाले गेम्स के दीवाने थे। 22 नवंबर को भी दोनों साथ-साथ स्कूल गए थे। लंच तक दोनों ने स्कूल में हाजिरी लगाई लेकिन लंच के बाद दोनों ने स्कूल बंक करने की प्लानिंग की।

ADVERTISEMENT

तयशुदा प्लानिंग के हिसाब से दोनों लंच के बाद स्कूल से भागकर खेतों की ओर चले गए। वहां पहुंचकर दोनों pubg खेलने लगे। खेलने के दौरान ही दोनों में pubg के एक गेम की जीत-हार पर शर्त लग गई। जो शर्त हारेगा वो जीतने वाले को 50 रुपये देगा।

इसके बाद दोनों गेम खेलने लगे तो इस शर्त में एक दोस्त जीत गया जबकि आशीष हार गया। जीतने वाले लड़के ने आशीष से पचास रुपये मांगे लेकिन उसने पचास रुपये देने से इंकार कर दिया।

ADVERTISEMENT

दोनों के बीच इस बात को लेकर बहस हुई और फिर वही बहस हाथापाई में बदल गई। आरोपी नाबालिग ने गुस्से में आशीष के सिर पर पत्थर दे मारा जिसके वार से आशीष जमीन पर गिर गया। आशीष के बेहोश होने पर नाबालिग घबरा गया और वो उसे घसीटकर एक तालाब के पास ले गया और उसे तालाब में पटक दिया।

ADVERTISEMENT

आशीष जब घर नहीं पहुंचा तो परिवार ने इसकी सूचना पुलिस को दी जिसके बाद आशीष की तलाश शुरु की। 24 नवंबर को किसी ने देखा कि एक लड़के की लाश तालाब में तैर रही है। सूचना पुलिस को दी गई, पुलिस ने परिवार को सूचना दी जिसके बाद परिवार ने लाश की पहचान आशीष के तौर पर की।

PUBG में उड़ा डाले मां-पिता के 10 लाख रुपये पता चलने के डर से घर छोड़कर भागा 16 साल का बेटा

पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया और अपनी तफ्तीश शुरु की, तफ्तीश में पता चला कि आशीष ने लंच तक ही स्कूल अटेंड किया था जिसके बाद वो स्कूल में नहीं था। साथी छात्रों से पता किया गया तो उन्होंने आशीष और उसके नाबालिग दोस्त के बारे में बताया।

पुलिस ने नाबालिग से पूछताछ की तो कुछ ही देर में उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया। उसने बताया कि pubg का गेम जीतने के बावजूद आशीष उसे शर्त के 50 रुपये देने के लिए तैयार नहीं था जिसकी वजह से उसे गुस्सा आया और उसने आशीष के सिर पर पत्थर मार दिया। पुलिस ने नाबालिग को बाल सुधार गृह भेज दिया है।

रेल की पटरी पर बैठकर PUBG खेल रहे थे दो लड़के और ट्रैक पर आ गई ट्रेन! चली गई जान10 रुपए के एसिड से वो क़त्ल के हर सबूत मिटाना चाहता था, PUBG के वाउचर के चक्कर में फंसा लड़का

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜