धनबाद : जज मर्डर केस सीबीआई आरोपियों को मौका ए वारदात पर लेकर गई

ADVERTISEMENT

धनबाद : जज मर्डर केससीबीआई आरोपियों को मौका ए वारदात पर लेकर गई
social share
google news

झारखंड के धनबाद में जज की हुई संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत की जांच करने यहां पहुंची सीबीआई की टीम ने आरोपी ऑटो चालक समेत दो आरोपियों से पूछताछ और दोनों को मौका ए वारदात पर लेकर गई। इसके बाद पूरी घटना उनसे पूछी और रीक्रिएट किया। लगभग चार घंटे तक दुर्घटनास्थल रणधीर वर्मा चौक पर पूरी घटना को रीक्रिएट किया।

आरोपी पहुंचे मौका ए वारदात पर

सीबीआई के 20 सदस्यीय जांच दल ने स्थानीय अदालत द्वारा जेल भेजे गये दो आरोपियों ऑटो चालक लखन वर्मा एवं उसके सहयोगी राहुल वर्मा की पांच दिनों की रिमांड ली, इसके बाद उन्हें लेकर घटना में उपयोग किये गये ऑटो के साथ धनबाद के रणधीर वर्मा चौक पहुंचे, जहां 28 जुलाई को जज उत्तम आनंद की ऑटो की टक्कर से मौत हो गयी थी।

ADVERTISEMENT

घटना को किया रिक्रिएट

घटनास्थल पर 28 जुलाई को तड़के हुई घटना को रिक्रिएट किया गया, जिससे पूरे घटनाक्रम को बारीकी से समझा जा सके। इस दौरान ऑटो को वैसे ही मोड़ा गया जिस कोण पर मुड़कर उसने न्यायाधीश को टक्कर मारी थी। सीबीआई के अधिकारियों के साथ इस दौरान सीएफएसएल की टीम भी मौजूद थी, जिन्होंने ऑटो चालक से उतनी ही गति से ऑटो चलवाया जिस गति से 28 जुलाई को वह ऑटो चला रहा था। सूत्रों के मुताबिक, सीबीआई दल ने आरोपी चालक को न्यायाधीश को टक्कर मारते समय ऑटो की गति के अनुसार, पहले ऑटो चलाने को कहा और फिर टक्कर मारने के बाद उसी गति पर उन्हें भागने को कहा जिस गति से वह घटना के दिन ऑटो चलाकर भागे थे।

ADVERTISEMENT

दूसरे सबूत भी इकट्ठा किए

ADVERTISEMENT

सीबीआई ने मौके से खून से सनी हुई मिट्टी भी एकत्रित की, जिससे मामले की पुष्ट तरह से जांच की जा सके। सीबीआई के अपर पुलिस अधीक्षक विजय कुमार शुक्ला के नेतृत्व में आये जांच दल ने चार अगस्त को मामले की जांच स्थानीय पुलिस और राज्य पुलिस के विशेष जांच दल से अपने हाथ में ले ली थी और फिर अपनी FIR दर्ज की थी।

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜