सुशील कुमार का अर्श से फ़र्श तक का सफ़र, क्या है सागर धनकड़ हत्याकांड का पूरा मामला
Journey of wrestler sushil kumar, his allegations in sagar dhankad murder case
ADVERTISEMENT
दिल्ली के बापरोला गाँव में एक मध्यम वर्गीय परिवार में जन्मे सुशील कुमार का भारतीय स्पोर्ट्स का एक जाना पहचाना नाम है. जिनके हिस्से कई ऐसी सफलता हैं जिसको हासिल करना हर स्पोर्टसमेन का सपना होता है. सुशील ने 2007 में बीजिंग ओलंपिक में पदक जीतकर तहलका मचा दिया था. और इसके बाद लंदन ओलंपिक 2012 में सुशील ने रजत पदक के साथ भारत का नाम सुनहरे अक्षरों में लिख दिया था.
इसके साथ ही सुशील खेल इतिहास में एक ही खेल में दो ओलंपिक जीतने वाले पहले खिलाड़ी बन गए थे. यही वजह है कि उनकी गिनती भारत के महान पहलवानों में होती है. लेकिन मैट पर अपने के विरोधियों के पसीने छुड़ाने वाले सुशील अभी जेल की सलाख़ों की हवा खा रहे हैं.
दरअसल, पहलवान सुशील कुमार 2 जून से जेल में हैं. उन पर आरोप है कि उन्होंने पहलवान सागर धनखड़ की हत्या की है. इस साल मई में कुमार ने कुछ अन्य लोगों के साथ मिलकर जुनियर नेशनल कुश्ती चैंपियन सागर धनखड़ और उनके दोस्तों पर छत्रसाल स्टेडियम में हमला किया.
ADVERTISEMENT
इस पर पहलवान व आरोपी सुशील कुमार का कहना है कि उन्हें मामले में ग़लत तरीक़े से फंसाया गया है. उनके ख़िलाफ़ जो आरोप लगाए गए है इससे उनकी छवि को ख़राब करने के प्रयास किए जा रहे हैं.
याचिका में उन्होंने कहा कि ‘ दुर्भाग्यपूर्ण मौत’ को सनसनीख़ेज़ बताया गया. इसमे कुछ लोगों के निजी स्वार्थ शामिल हैं.
ADVERTISEMENT
बहरहाल, आरोपी सुशील कुमार ने दिल्ली के रोहिणी कोर्ट में ज़मानत याचिका दायर की है. इस मामले पर आज (मंगलवार) को सनुवाई होनी है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT