छोटे महाराज से आरोपी बनने तक का सफर ! वो कौन कौन से विवाद थे महंत नरेंद्र गिरि और शिष्य आनंद के बीच में

ADVERTISEMENT

छोटे महाराज से आरोपी बनने तक का सफर !वो कौन कौन से विवाद थे महंत नरेंद्र गिरि और शिष्य आनंद के बी...
social share
google news

एक वक्त था जब आनंद गिरि को छोटे महाराज कहकर पुकारा जाता था, वो नरेंद्र गिरि के सबसे चहेते शिष्यों में एक थे। मठ और मंदिर में गुरु के बाद आनंद गिरि का आदेश चलता था, लेकिन आज वही आनंद गिरि अपने गुरू की मौत को लेकर सुर्खियों में है। दरअसल अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि इस दुनिया में नहीं है और उनकी खुदकुशी के मामले में शिष्य आनंद गिरि गंभीर सवालों के कठघरे में खड़े है। सवाल ये है कि एक गुरू और शिष्य के रिश्तों ऐसा क्या था कि आनंद गिरि की भूमिका संदिग्ध है।

विवाद नंबर-1

पावर का झगड़ा

ADVERTISEMENT

गुरू और शिष्य के रिश्ते एक वक्त एकदम ठीक थे, नरेंद्र गिरि अपनी जगह आनंद गिरि को भेज दिया करते थे, लेकिन रिश्तों में तल्खी की वजह बना आनंद गिरि का एक दावा। दरअसल 2005 में आनंद गिरि ने दावा किया था कि वो ही महंत नरेंद्र गिरि के उत्ताधिकारी है। आनंद गिरि चाहते थे कि गुरु उत्तराधिकारी की वसीयत कर दें। इसका मकसद था दूसरे शिष्य कभी गद्दी पर दावा ना कर सकें लेकिन नरेंद्र गिरि इसके लिए तैयार नहीं हुए। यहां तक नरेंद्र गिरि ने साफ तौर पर आनंद गिरि को अपना उत्तराधिकारी घोषित करने से इंकार कर दिया। इससे खफा आनंद गिरि ने गंगा सेना के नाम से एक अलग संस्था बना ली थी।

विवाद नंबर-2

ADVERTISEMENT

जमीन विवाद

ADVERTISEMENT

आनंद गिरि ने अपने गुरू पर आरोप लगाया था कि अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि बाघम्बरी पीठ से जुड़ी जमीन बेच दी है। आरोपों के चलते ही नरेंद्र गिरि ने आनंद गिरि को अखाड़े से निष्कासित कर दिया था। महंत नरेंद्र गिरी ने एक बार नहीं बार-बार अपने शिष्य रहे आनंद के आरोपों को गलत बताया। महंत का कहना था कि मठ का मुखिया जमीनें बेच सकता है और कोर्ट में भी उनकी बात सत्य साबित हुई थी। भले ही नरेंद्र गिरि ने आरोपों को खारिज कर दिया हो लेकिन आनंद गिरि की तरफ से हमले कम नहीं हुए थे। आरोप तो यहां तक है कि आनंद गिरि ने अपने गुरू का वीडियो वायरल करवाया था, उस वीडियो में महंत नरेंद्र गिरि एक शादी में नोट लुटाने हुए नजर आए थे। क्या आनंद गिरि की तरफ से लगाए जा रहे आरोपों की वजह से नरेंद्र गिरि को बदनामी का डर सता रहा था, सवाल कई है लेकिन जवाब पुलिस की जांच के बाद ही सामने आएंगे।

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜