Journalist Murder: पत्रकार शशिकांत वारिशे की हत्या में होगा एसआईटी का गठन
Journalist Murder: फडणवीस ने कहा पत्रकार शशिकांत वारिशे की हत्या (Journalist Murder) में उच्च पदस्थ अधिकारी के नेतृत्व में एसआईटी (SIT) का होगा गठन
ADVERTISEMENT
Mumbai News: महाराष्ट्र (Maharashtra News) के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि इस हफ्ते के शुरू में रत्नागिरि जिले में पत्रकार शशिकांत वारिशे की हत्या (Journalist Murder) की जांच के लिए एक विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया जाएगा। वारिशे (48) को गत छह फरवरी को कथित तौर पर एक एसयूवी ने टक्कर मार दी थी और अगले दिन अस्पताल में उनकी मृत्यु हो गई थी। आरोप है कि उक्त एसयूवी को जमीन डीलर पंढरीनाथ अम्बेरकर चला रहा था। हत्या के आरोप में गिरफ्तार अम्बेरकर इलाके में प्रस्तावित रिफाइनरी के लिए भूमि अधिग्रहण का विरोध करने वाले किसी भी व्यक्ति को कथित रूप से धमकाया करता था।
Journalist Shashikant Warishe Case: अम्बेरकर के खिलाफ वारिशे द्वारा लिखा गया एक लेख घटना की सुबह एक स्थानीय मराठी अखबार में प्रकाशित हुआ था। उक्त घटना मुंबई से लगभग 440 किलोमीटर दूर राजापुर में एक पेट्रोल पंप के पास हुई थी।फडणवीस के कार्यालय से जारी एक बयान में कहा गया है कि राज्य में पुलिस प्रशासन को एसआईटी गठित करने का निर्देश दिया गया है। उप मुख्यमंत्री के कार्यालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि एसआईटी का नेतृत्व एक उच्च पदस्थ अधिकारी करेंगे। मुंबई में पत्रकारों ने शुक्रवार को मंत्रालय के पास विरोध प्रदर्शन किया था और आरोपियों के खिलाफ सख्त महाराष्ट्र संगठित अपराध नियंत्रण कानून (मकोका) लगाने के साथ-साथ एसआईटी के गठन की मांग की थी।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT