VIDEO - क्या जोशीमठ में आने वाली है बड़ी आपदा?
Joshimath: उत्तराखंड के जोशीमठ में जमीन धंसने का सिलसिला बढ़ता ही जा रहा है। अब मारवाड़ी वार्ड में जमीन धंसने, घरों-सड़कों में दरारें आने और जगह-जगह से पानी की धार निकलने की घटनाएं सामने आई हैं।
ADVERTISEMENT
कमल नयन सिलोड़ी के साथ चिराग गोठी की रिपोर्ट
Joshimath: क्या जोशीमठ में बड़ी आपदा आने वाली है? आखिर क्यों जगह-जगह से पानी निकल रहा है? क्यों यहां जमीन धंस रही है? आखिर प्रशासन कब जागेगा? जी हां, ये ऐसे सवाल है, जिनका जवाब जोशीमठ के लोग तलाश रहे हैं। उत्तराखंड के जोशीमठ में जमीन से पानी निकल रहा है। जेपी कंपनी के मकानों में बड़ी-बड़ी दरारें आ गई हैं, जिससे ये पूरी कॉलोनी खाली करा ली गई है। इससे पहले यहां जमीन धंसने की कई घटनाएं हो रही थी। अब घरों-सड़कों में दरारें आ गई है। जगह-जगह से पानी की धार निकल रही है।
उत्तराखंड के जोशीमठ में जमीन धंसने का सिलसिला बढ़ता ही जा रहा है. अब मारवाड़ी वार्ड में जमीन धंसने, घरों-सड़कों में दरारें आने और जगह-जगह से पानी की धार निकलने की घटनाएं सामने आई हैं. #ATDigital #JoshiMath #Uttarakhand #ViralVideo pic.twitter.com/xI8Y0deuyc
— AajTak (@aajtak) January 4, 2023
उत्तराखंड: चमोली के जोशीमठ में ज़मीन के धंसने से कई घरों में दरारें आ गई हैं। स्थानीय अपने घरों को खाली कर सुरक्षित स्थानों की तलाश में भटक रहे हैं।
— Tejpal Rawat (@TejpalRawat_) January 3, 2023
एक स्थानीय ने बताया, "दरारों से कई लोग घर खाली करके चले गए हैं।सरकार तत्काल समाधान निकाले। हम घरों के बाहर रहने के लिए मजबूर हैं।" pic.twitter.com/PfWadbnqY5
सोमवार रात अचानक इस कॉलोनी में बने घरों में दरारें आ गईं और कल दोपहर बाद यहां से पानी निकलने लगा। बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग-58 से लगे जयप्रकाश पावर प्रोजेक्ट की कॉलोनी के अंदर से पानी दीवारों के अंदर से और जमीन के अंदर से निकलने लगा है।
ADVERTISEMENT
ऐसे आखिर क्यों हो रहा है? प्रशासन की टीम मौके पर तैनात है। 16 परिवारों को नगरपालिका प्राथमिक विद्यालय और अन्य जगहों पर शिफ्ट कर दिया गया है।
माननीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी, माननीय मुख्यमंत्री श्री @pushkardhami जी से निवेदन है जोशीमठ में जगह-जगह धसाव के मामले में आपातकाल स्तिथि में कदम उठाए जाएं। 🙏@PMOIndia @HMOIndia @ukcmo pic.twitter.com/hlBnZizeUp
— Vatsal Rawat (@vatsalbrawat) January 4, 2023
जोशीमठ (उत्तराखंड) के घरों में आ रही दीवारों को लेकर रहस्य कायम है। pic.twitter.com/E0aftPpZ97
— snehanshu shekhar (@snehanshus) December 28, 2022
जोशीमठ समुद्र तल से करीब छह हजार फीट की ऊंचाई पर स्थित है और सिस्मिक जोन 5 में आता है। यानी प्राकृतिक आपदाओं के लिहाज से काफी संवेदनशील है।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT