Jordan Neely Murder New York: इकल जैकसन को कॉपी करने वाले डांसर की ट्रेन में हत्या!

ADVERTISEMENT

Jordan Neely Murder New York: इकल जैकसन को कॉपी करने वाले डांसर की ट्रेन में हत्या!
Jordan Neely Murder New York
social share
google news

Jordan Neely Murder New York: अमेरिका में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक ब्लैक समुदाय के एक युवक की तीन लोगों ने गला दबा कर हत्या कर दी। इसका वीडियो भी सामने आया है। ये हरकत किन लोगों ने और क्यों की , इसकी जांच जारी है? ये घटना ट्रेन के अंदर हुई। 
(homeless black street dancer jordan neely Murdered in Manhattan US protests)

ये घटना मैनहैटन के सोहो सेक्शन में एफ-लाइन ट्रेन में 1 मई को हुई। मृतक का नाम जॉर्डन नीली है। जॉर्डन 30 साल का था। जॉर्डन नीली एक स्ट्रीट डांसर था, जो माइकल जैकसन की तरह डांस करने की कोशिश करता था। उसकी कई वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल है।

1 मई को दिन में लगभग ढाई बजे (भारतीय समयानुसार रात करीब 8 बजे) नीली ट्रेन में चिल्ला रहा था। वो कह रहा था कि उसके पास खाने-पीने को कुछ नहीं है। उसने कहा कि वो जेल जाने और मरने के लिए भी तैयार है। बताया जाता है कि मानसिक स्थिति भी ठीक नहीं थी।

ADVERTISEMENT

तभी ट्रेन में मौजूद तीन लोगों ने उसे दबोच लिया। फिर फर्श पर लिटा दिया और उसका गला दबा दिया। थोड़ी देर के बाद नीली ने रिएक्ट करना बंद कर दिया। लोग डर गए और आरोपी मौके से भागने लगे। इस घटना से हंगामा मच गया।  (Jordan Neely Murder New York)आनन-फानन में किसी ने पुलिस को काल कर दिया। अभी खुलकर अधिकारी कुछ भी नहीं बोल रहे हैं। कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है। जांच जारी है।  

इंसाफ की मांग को लेकर न्यूयॉर्क में कई जगहों पर विरोध-प्रदर्शन हुए हैं।

ADVERTISEMENT

 

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    यह भी पढ़ें...

    ऐप खोलें ➜