बाइडेन ने पुतिन को दिया नया नाम 'कातिल तानाशाह'!

ADVERTISEMENT

बाइडेन ने पुतिन को दिया नया नाम 'कातिल तानाशाह'!
social share
google news

जिस तरह पिछले 23 दिनों से रूस ने यूक्रेन के खिलाफ जंग छेड़ रखी है और हर तरफ तबाही ही तबाही मची हुई है। उससे पूरी दुनिया परेशान हैं, पुतिन की ज़िद के आगे दुनिया की अर्थव्यवस्था चौपट हुई जा रही है। यूक्रेन और खुद रूस का काफी जान और माल का नुकसान हो रहा है वो अलग। इसे ही देखते हुए अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने रूसी प्रेसिडेंट व्लादिमीर पुतिन को 'शातिर ठग' और 'कातिल तानाशाह' करार दिया है।

अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन के मुताबिक पुतिन एक हत्यारा तानाशाह और शातिर ठग है, जो यूक्रेन के लोगों के खिलाफ युद्ध छेड़ रहा है। बाइडेन ने कैपिटल हिल में सेंट पैट्रिक डे पर एनुअल फ्रेंड्स ऑफ आयरलैंड कार्यक्रम में ये बयान दिया। यूक्रेन पर रूस के हमले से आम नागरिकों पर हुए विनाशकारी असर के बीच बाइडेन पुतिन को 'युद्ध अपराधी' भी बता चुके हैं।

अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन ने रूसी हमले के कारण यूक्रेन में हुई तबाही का जिक्र करते हुए कहा, कि ये ज्यादतियां हैं। ये दुनिया के लिए आक्रोश की बात है और दुनिया यूक्रेन के प्रति समर्थन और इस प्रतिबद्धता को लेकर हमारा समर्थन करने के लिए एकजुट है कि पुतिन को इसकी भारी कीमत चुकानी पड़े।

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜