लवली कंडारा एनकाउंटर : पुलिस कर्मियों के निलंबन से नाखुश कमिश्नर ने ट्वीटर पर छेड़ी मुहिम
Lovely Kandara Encounter में पुलिस कर्मियों के निलंबन से नाख़ुश Police commissioner ने twitter पर छेड़ी मुहीम, राजनीतिक दबाव के चलते ये फ़ैसला लिया गया था, Get the latest crime news Hindi on Crime Tak.
ADVERTISEMENT
नतांश पटेल के साथ जोधपुर से अशोक शर्मा कि रिपोर्ट
13 अक्टूबर को जोधपुर में पुलिस और बदमाश लवली कंडारा की गोली लगने से हुई मौत का मामला लगातार विवादों में बना हुआ. सबसे पहले मामले में वाल्मिकी समाज के लोगों द्वारा चार दिनों तक धरना प्रदर्शन कर कई माँगे रखी गई. जिसके बाद प्रशासन ने समाज के लोगों के साथ समझौता करते हुए, रातानाडा SHO लीलीराम का निलंबन, धारा 302 के तहत मामला और CBI जाँच करने का फ़ैसला लिया गया.
इन सब आश्वासनों के साथ ही लवली कंडारा एनकाउंटर मामले में शव का पोस्टमार्टम किया गया. साथ ही एडीजी जोधपुर रवि प्रकाश मेहरड़ा ने कांग्रेस नेताओं की मौजूदगी में घोषणा कर कहा कि इस प्रकरण में शामिल सभी पुलिस कर्मियों को निलंबित किया जाएगा.
ADVERTISEMENT
मगर इस आदेश के साथ ही थानाथिकारी लीलाराम के पक्ष में सोशल मीडिया पर एक मुहिम चल पड़ी. जिसमें पुलिसकर्मी से लेकर आम नागरिक तक हर कोई फ़ैसले को लेकर आपत्ति जताता हुआ नज़र आया. मामले ने और ज्यादा तूल तब पकड़ लिया जब ट्विटर पर हो रहे ट्वीट को कुछ बाद जोधपुर पुलिस कमिश्नर के आधिकारिक हैंडल से भी रिट्वीट किया गया. यानी पुलिस कमिश्नरेट भी इस फ़ैसले से नाखुश है.
बहरहाल रिपोर्ट्स के अनुसार फ़ैसले को लेकर चार दिनों से कमिश्नर जोसमोहन ख़ुद अडिग थे कि निलंबन नहीं करेंगे. लेकिन राजनीतिक दबाव के चलते ये फ़ैसला हुआ और एडीजी रवि प्रकाश मेहरडा जब निलंबन रहे थे तो पुलिस कमिश्नर को उनके पास भी खड़ा होना पड़ा. हालाँकि उनके हाव भाव से ये साफ़ हो रहा था कि वो फ़ैसले से नाखुश है.
ADVERTISEMENT
SHO लीलीराम सहित इस प्रकरण में निलंबित किए गए सभी पुलिस कर्मियों के पक्ष में ट्वीट किए जा रहे हैं. और सोशल मीडिया पर इनके पक्ष में मुहिम चल रही है. लोग पूछ रहे है हिस्ट्रीशीटर के परिवार को नौकरी और पुलिस कर्मियों को दंड कहां की परंपरा है ?
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT