मासूम का शव चूल्हें में​ मिला, जोधपुर में हुई दिल दहला देने वाली घटना, आरोपी रिश्तेदार निकला

ADVERTISEMENT

मासूम का शव चूल्हें में​ मिला, जोधपुर में हुई दिल दहला देने वाली घटना, आरोपी रिश्तेदार निकला
आरोपी की तस्वीर
social share
google news

जोधपुर से अशोक शर्मा के साथ चिराग गोठी की रिपोर्ट

Jodhpur Mass Murder: जोधपुर में छह महीने की बच्ची समेत चार लोगों की हत्या कर दी गई है। ये घटना जोधपुर जिले के ओसियां उपखंड के चेराई गांव में हुई। पुलिस के मुताबिक, दरिंदे ने हत्या के बाद शवों को जलाने की भी कोशिश की। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। उसका नाम पपूराम है। 

Jodhpur: ये घटना देर रात ओसियां थानांतर्गत रामनगर ग्राम पंचायत की गंगाणियों की ढाणी निवासी पूनाराम जाट के परिवार में हुई। यहां पूनाराम समेत परिवार के चार लोगों की नृशंस हत्या कर दी गई। इतना ही नहीं, दरिंदे ने 6 माह की मासूम को चूल्हे में डाल दिया, जिससे उसका पूरा शरीर जल गया। बाकी तीनों शवों को एक के ऊपर एक रखकर झोपड़ी में आग लगा दी। हमलावर ने कुल्हाड़ी से परिवार के लोगों की हत्या की।

मौके की तस्वीर

कैसे पता चला वारदात का?

ADVERTISEMENT

घटना के बाद सुबह पांच बजे सबसे पहले धुंआ देखकर पूनाराम के घर पहुंचने वाले पड़ोसी खिंयाराम ने हमारे सहयोगी चैनल आजतक से बातचीत में कहा, 'चारपाई पर कोई नहीं था। अदंर आग हुई थी। आवाजें दी लेकिन कोई नहीं आया। दरवाजा खोला तो अंदर शव पडे़ थे। कुछ लोगों को और बुलाया और पानी डालकर आग बुझाई।'

पूनाराम के बेटे रेवतराम व हरीश को फोन किया गया। पुलिस को भी सूचित किया। खिंयाराम ने कहा, 'हमने शवों को जलने नहीं दिया। पानी डालकर उनकी आग बुझा दी। पुलिस ने शव बाहर निकाले। अदंर धुआं-धुआं हो गया। धुआं हटा तो बच्ची का शव चूल्हें में पडा था, जो पूरी तरह से जल गया था। मैं तो पडोस में रहता हूं लेकिन मैंने कभी इनका किसी के साथ विवाद नहीं देखा। हर दिन हमारी मुलाकात होती है। कल रात को हरीश मेरे सामने आठ बजे ट्यूबवैल के लिए रवाना हुआ था।'

ADVERTISEMENT

पूनाराम के बेटे हरीश ने कहा, 'पूरा परिवार शांति से जी रहा था। मेरा बिजली का काम है। भाई रेवतराम स्टोन कटर का काम करता है। रात को आंधी आ रही थी तो मैंने कहा कि मुझे ट्यूबवैल जाना हैं। पिताजी ने कहा कि खाना खाकर जाओ लेकिन मैं जल्दी में निकल गया। रेवतराम को भी काम ज्यादा था तो उसने भी रात को अपनी पत्नी को फोन कर बताया था कि वह नहीं आ सकेगा। जब भी हम साथ होते थे तो पूरा परिवार साथ बैठकर खाना खाता था। मंगलवार रात को हम दोनों नहीं थे। अगर होते तो शायद यह नहीं होता।'

ADVERTISEMENT

घटनास्थल पर भारी तादाद में गांव के लोग मौजूद थे। घटना की जानकारी मिलते ही जोधपुर जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता, ग्रामीण एसपी धर्मेंद्र सिंह यादव जोधपुर रेंज आईजी जयनारायण शेर मौके पर पहुंचे।

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜