JNU की नई रूल बुक को बताया 'तुगलकी' फरमान?

ADVERTISEMENT

  JNU की नई रूल बुक को बताया 'तुगलकी' फरमान?
JNU CAMPUS
social share
google news

JNU Rule Book: दिल्ली की जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (JNU) की नई रूल बुक छात्रों के गले नहीं उतर रही है। छात्र इसे तुगलकी फरमान बता रहे हैं।


गौरतलब है कि नई रूल बुक के मुताबिक, जेएनयू छात्र धरना-प्रदर्शन नहीं करे पाएंगे। प्रबंधन ने अब प्रोटेस्ट करने वाले छात्रों पर 20 हजार रुपए का जुर्माना लगाने का फैसला किया है। प्रशासन का कहना है कि इतना ही छात्रों का एडमिशन तक रद्द कर दिया जाएगा। इसके अलावा अगर कोई भी छात्र हिंसा में दोषी पाया जाता है तो उस पर 30 हजार रुपए का जुर्माना लगाया जा सकता है। साथ-साथ दोषी छात्रों  के परिजनों को इसकी जानकारी दी जाएगी ताकि उसके परिवार को अपने बच्चे के बारे में जानकारी हो।

गौर करने वाली बात ये है कि जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी में अक्सर छात्र आंदोलन करते रहते हैं। कभी किसी मुद्दे पर तो कभी किसी। इस बात को ध्यान में रखकर यह फैसला लिया गया है।

ADVERTISEMENT

छात्रों का कहना है कि इस नई नियमावली से जेएनयू कैंपस में अपना विरोध जताने की अभ‍िव्यक्ति पर ही विराम लग जाएगा जो कि जेएनयू की पहचान है।

 

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜