बाज़ार में ब्लास्ट, उधमपुर में दहशत, सब्ज़ी की दुकान के पास हुए धमाके में एक शख्स की मौत
ADVERTISEMENT
भीड़भाड़ भरे बाज़ार में धमाका
Latest Blast News: जम्मू कश्मीर के उधमपुर ज़िले के स्लाथिया चौक के पास एक ज़बरदस्त धमाके की ख़बर सामने आ रही है। इस धमाके में एक शख्स की मौत हुई है जबकि 15 लोग बुरी तरह से ज़ख़्मी हुए हैं।
पुलिस के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक ये धमाका ज़िले के एक भीड़ भाड़ वाले इलाक़े में दोपहर के वक़्त हुआ। उस वक़्त बाज़ार में अच्छी खासी भीड़ मौजूद थी। सब्ज़ी बेचने वाले एक ठेरे के पास हुए इस धमाके से एक नागरिक की ठौर ही मौत हो गई। जबकि धमाके की चपेट में आए कई छोटे रेहड़ी पटरी वाले दुकानदारों के साथ साथ ख़रीदारी कर रहे लोगों को गंभीर चोटें आई हैं। अभी तक ये गिनती 15 बताई जा रही है।
ADVERTISEMENT
संदिग्ध धमाके ने ले ली एक की जान
Blast In J & K Udhampur: धमाके की सूचना मिलते ही पुलिस के बड़े अफ़सर मौके पर पहुँच गए। फॉरेंसिक की टीम ने भी मौके पर पहुँचकर इस संदिग्ध धमाके के बारे में पता लगाने की कोशिश में लग गए। इस धमाके में मरने वाले शख्स की पहचान कर ली गई है जबकि विस्फोट की वजह से जो लोग घायल हुए हैं उनके बारे में पुलिस तमाम जानकारियां इकट्ठा करके उनका अस्पताल में इलाज करवा रही है।
ADVERTISEMENT
धमाके के बाद जो तस्वीरें सामने आई हैं उनसे यही अंदाज़ा लगाया गया है कि ये धमाका लो इंटेंसिटी का था लेकिन धमाके के अचानक होने और बारूदी आग के अलावा धमाके के असर की चपेट में आने से एक शख्स की मौत हुई है।
ADVERTISEMENT
पुलिस आस पास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से इस बात का पता लगाने की कोशिश में है कि यहां किसने कब और कैसे विस्फोटक को रखा था और इस धमाके के पीछे आखिर बदमाशों की मंशा क्या था।
पुलिस इस एंगल से भी जांच कर रही है कि जम्मू कश्मीर में आतंकी वारदात को अंजाम देने की फिराक़ में लगे आतंकी संगठनों का तो इस धमाके में कोई हाथ तो नहीं। फिलहाल अभी तक तो इस धमाके की किसी ने भी कोई जिम्मेदारी नहीं ली है।
ADVERTISEMENT