सुहागरात की सेज पर पति को आया फोन! "वो मेरी है, दूर रहना, फिर हो गया क़त्ल"

ADVERTISEMENT

सुहागरात की सेज पर पति को आया फोन! "वो मेरी है, दूर रहना, फिर हो गया क़त्ल"
social share
google news

मध्य प्रदेश के आगर-मालवा में एक शख्स को साली की सुहागरात पर साढ़ू को फोन करना महंगा पड़ा गया, उसे इसकी कीमत अपनी जान गवां कर चुकानी पड़ी। हुआ दरअसल ये कि उसने अपनी साली के पति को सुहागरात के दिन फोन पर ये धमकी दी थी कि वो अपनी पत्नी से दूर रहे, वो उसकी है। जिसके बाद उसके साढ़ू ने एक साल बाद इस बात का बदला लिया, और मौका पा कर नूर मोहम्मद नाम के अपने साढ़ू का मौका पाकर क़त्ल कर दिया।

क्या है पूरा मामला?

बात 1 दिसंबर की है, पुलिस को सूचना मिली कि गांव के 44 साल के नूर मोहम्मद शेख की हत्या हो गई है। पुलिस मौके पर पहुंची और लाश को जब्त कर मामला दर्ज कर लिया। इस मामले की संजीदगी को देखते हुए पुलिस ने आरोपियों पर 10 हजार रुपए की घोषणा की। इसके बाद इस मामले में पुलिस की अलग-अलग टीम बनाकर मामले की जांच कराई गई। पुलिस ने बताया कि जांच के दौरान पता चला कि नूर मोहम्मद ने तीन शादियां की थीं। उसकी तीसरी पत्नी रानी गंगापुर की थी, वो रानी और चार बच्चों के साथ करीब साढ़े तीन साल से ससुराल गंगापुर में ही रह रहा था। कुछ वक्त पहले वो अपने गांव निपानिया बैजनाथ लौट गया था, पुलिस ने बताया कि जब वो ससुराल में रह रहा था तो उसका अपनी साली से अफेयर हो गया। मगर पिछले साल नवंबर में उसकी साली की शादी सोहेल से हो गई।

ADVERTISEMENT

क़त्ल की वजह बनी ये कॉल

तीन तीन शादियां कर के नूर का दिल नहीं भरा था, उसने साली की शादी के बाद ऐसी हरकतें करनी शुरु कर दीं जैसे कोई नौजवान करता है। उसने ऐन सुहागरात पर अपने साढ़ू को फोन किया और उसे उसकी ही बीवी से दूर रहने की धमकी दी। सोहेल को धमकाते हुए नूर ने कहा कि - तेरी पत्नी को मैंने पहले से रख रखा है। तुम उससे दूरी बनाकर रखो, उसके पास गया तो ठीक नहीं होगा। ये सुनकर सोहेल भड़क गया और उसी वक्त उसकी हत्या का मन बना लिया।

ADVERTISEMENT

वारदात को ऐसे दिया गया अंजाम

ADVERTISEMENT

पुलिस ने बताया कि घटना के दिन नूर की पत्नी सोहेल के बेटे के कार्यक्रम में शामिल होने गंगापुर गई थी, उससे पहले 30 नवंबर को सोहेल भी अपनी ससुराल गंगापुर गया था। यहां उसे सब दिखाई दिए, लेकिन नूर मोहम्मद नहीं दिखा। मौका देखकर सोहेल ने अपने 22 साल के चचेरे भाई जाफर को साथ लिया और नूर के घर निपानिया बैजनाथ गया। उसने देखा कि नूर अकेला है, उसने गुस्से में गुप्ती से नूर को गोद दिया। उसके बाद बड़ौद आते वक्त उसने गुप्ती को रास्ते में फेंक दिया, दोनों बड़ौद में सबसे पहले अपने गैराज पहुंचे। यहां बाइक खड़ी की और कपड़ों को जला दिया। पुलिस को जांच के दौरान सबूत मिला कि सोहेल 30 नवंबर को नूर मोहम्मद के गांव के आसपास था। पुलिस ने संदेह के आधार पर सोहेल से कड़ी पूछताछ की, पूछताछ में सोहेल टूट गया और सारा राज उगल दिया। पुलिस ने शुक्रवार दोनों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया।

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜