बीवी मांग रही थी 'दहेज', तंग आकर पति ने की खुदकुशी, Whatsapp Status पर लगाया Suicide Note
Rajasthan News: पिलानी के डुलानिया गांव में एक युवक ने पत्नी और ससुराल वालों को मौत का जिम्मेदार बताते हुए व्हाट्सएप स्टेटस डाला और जहर खाकर आत्महत्या कर ली। मृतक के परिजनों ने आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की मांग को लेकर अब तक युवक का शव नहीं उठाया है।
ADVERTISEMENT
श्रेया भूषण की रिपोर्ट
Jhunjhunu: मामला झुंझुनू जिले के पिलानी क्षेत्र के डुलानिया गांव का है। पिलानी थाना इंचार्ज ने जानकारी देते हुए बताया कि पिलानी के डुलानिया गांव में राकेश केडिया किराने की दुकान चलाता था। 6 जून को उसने अपने व्हाट्सएप स्टेटस पर सुसाइड नोट लगाते हुए अपनी पत्नी समेत ससुराल वालों को मौत का जिम्मेदार बताया और कड़ी सजा देने की मांग की। इसके बाद जहर खाकर आत्महत्या कर ली।
परीवार वालों ने बताई पूरी दास्तां
मृतक के भाई दिनेश केडिया ने पुलिस को दिए गए अपने बयान में बताया है कि राकेश और उसकी पत्नी सुमन के बीच किसी बात पर विवाद हो गया था जिसके बाद उसने अपने मायके वालों को फ़ोन कर बुला लिया। जिसके बाद सुमन के मायके से कुछ लोग डुलानिया आए और उन्होंने राकेश के साथ बुरी तरह मारपीट की, मारपीट में राकेश को काफी चोटें भी आई थी। थाने में दी गई रिपोर्ट में बताया गया है कि मारपीट और प्रताड़ना से तंग आकर राकेश ने जहर खा लिया। गंभीर अवस्था में परिजन राकेश को लोहारू अस्पताल में लेकर गए थे, जहां उसकी मौत हो गई। बाद में राकेश का शव विस्ता सार्वजनिक अस्पताल लाया गया। सुबह रिपोर्ट पुलिस को देने के बाद परिजनों ने पोस्टमार्टम से इंकार कर दिया।
ADVERTISEMENT
राकेश ने ये लिखा अपने सुसाइड नोट में
अपने सुसाइड नोट में मृतक ने लिखा कि मैं राकेश केडिया अपनी पत्नी सुमन केडिया के टॉर्चर से परेशान हूं। सुमन मेरी मां का अपमान करती है और हमारे बच्चों की देखभाल भी नहीं करती है। इस हरकत में मेरी सास और साला सुमन उसका साथ दे रहे हैं और मुझसे 15 लाख रुपए की मांग कर रहे हैं, इतने पैसे मैं नहीं दे पाउंगा इसलिए मैं सुसाइड कर रहा हूं। प्रशासन से गुजारिश है कि मेरी पत्नी सुमन, सास और साले को कड़ी से कड़ी सजा मिले ताकि मेरी आत्मा को शांति मिल सके।
परीवार वालों का शव लेने से इनकार
राकेश केडिया की जहर खाने से हुई मौत के बाद उसके परीवार वालों ने पोस्टमार्टम से इंकार कर दिया और धरने पर बैठ गए। मृतक राकेश के परिजन उसकी पत्नी और ससुराल वालों पर प्रताड़ना के आरोप लगाते हुए गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT