Jhulelal Temple Accident: अभी भी 1 व्यक्ति की जा रही है तलाश

ADVERTISEMENT

Jhulelal Temple Accident: अभी भी 1 व्यक्ति की जा रही है तलाश
Jhulelal Temple Incident
social share
google news

Jhulelal Temple Incident: इंदौर में मंदिर में हुए हादसे में एक तरफ जहां मृतकों की संख्या 35 हो गई है, दूसरी तरफ प्रशासन का कहना है कि अब सिर्फ 1 व्यक्ति की ही तलाश की जा रही है, जो बावड़ी के अंदर जमी गाद में फंसा हो सकता है।  उधर, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सुबह साढ़े 9 बजे इंदौर आएंगे। मुख्यमंत्री भोपाल से रवाना हो चुके हैं। मुख्यमंत्री अस्पताल में मंदिर दुर्घटना में घायलों और उनके परिजनों से भेंट करेंगे। इसके पश्चात घटनास्थल का दौरा भी करेंगे।

 जिलाधिकारी डॉ. इलैयाराजा टी. ने कहा, ‘‘थलसेना,  एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की मदद से चलाया जा रहा हमारा खोज अभियान पूरा होने वाला है और अब तक 35 शवों को बावड़ी से निकाला गया है।’’

इलैयाराजा ने बताया कि प्रशासन को लापता लोगों की जो सूची उनके परिजन से मिली थी, उनमें से एक व्यक्ति को छोड़कर सभी लोगों के शव बावड़ी के बाहर निकाले जा चुके हैं।

ADVERTISEMENT

जिलाधिकारी ने बताया कि बावड़ी में गाद बेहद ज्यादा है और गाद हटाकर लापता व्यक्ति की तलाश की जा रही है।

Jhulelal Temple Incident

इससे पहले, इंदौर संभाग के आयुक्त (राजस्व) पवन कुमार शर्मा ने बताया कि हादसे में घायल 16 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि दो अन्य व्यक्तियों को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया है।

ADVERTISEMENT

चश्मदीदों ने बताया कि बृहस्पतिवार रात साढ़े 11 बजे के बाद बावड़ी से शवों को निकालकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजे जाने का सिलसिला तेज हुआ।

ADVERTISEMENT

थलसेना और एनडीआरएफ के संयुक्त दल को एक क्रेन और ट्रॉली की मदद से बावड़ी में नीचे उतारा गया, जिसने शवों को बाहर निकाला गया।

अधिकारियों ने बताया कि मंदिर के संकरी जगह में बने होने के कारण बचाव कार्य में शुरुआत में बाधा आई और मंदिर की एक दीवार तोड़ कर पाइप इसके भीतर डाला गया और बावड़ी का पानी मोटर से खींचकर बाहर निकाला गया।

एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि धार्मिक कार्यक्रम के दौरान मंदिर में पुरातन बावड़ी की छत पर श्रद्धालुओं की काफी भीड़ थी और छत ज्यादा लोगों का बोझ सहन नहीं कर सकी। मंदिर पुरातन बावड़ी पर छत डालकर बनाया गया था। 

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜