खेत में पड़े थे शरीर के कई टुकड़े जिसे कुत्ते नाश्ता समझ कर खाने लगे, खुलासा होने पर सामने आई ये वजह

ADVERTISEMENT

खेत में पड़े थे शरीर के कई टुकड़े जिसे कुत्ते नाश्ता समझ कर खाने लगे, खुलासा होने पर सामने आई ये वज...
Social Media
social share
google news

Murder News: झारखंड (Jharkhand) के साहिबगंज (Sahibganj) में एक बार फिर रेबिका हत्याकांड (Rebika Murder Case) जैसा मामला सामने आया है. साहिबगंज के चटकी गांव के घने जंगल में लापता आंगनबाड़ी सेविका मालोती सोरेन का शव बरामद हुआ है. पुलिस ने घने जंगल में से महिला के कई टुकड़ों (Woman Chopped into Pieces) में मानव अंग बरामद किए हैं. अंगों की पहचान प्रभारी पदाधिकारी डॉक्टर ने की है. उन्होंने बताया कि मानव शरीर के नौ अंग बरामद हुए हैं, जिसमें सिर, सड़ा हुआ ब्रेन, निचला जबड़ा, फेफड़ा, पेट, लिवर, बाल और हाथ के हड्डी का टुकड़ा शामिल है.

MURDER NEWS | SOCIAL MEDIA

Murder News:पुलिस को चटकी गांव के बाहर झाड़ियों से खून से सने हुए ब्लाउज, नाइटी, पेटीकोट, चांदी की माला और एक बाइक की चाबी मिली है. मृतका की बहन रानी सोरेन ने कपड़ों की पहचान करके बताया कि ये इसकी बहन का ही है. पुलिस ने मृतक महिला के पति तलु किस्कू और उसकी दूसरी पत्नी बाहा मुर्मू को हिरासत में ले लिया है और उनसे पूछताछ कर रही है. वहीं मृतक की छोटी बहन रानी सोरेन ने बताया कि मालोती 27 अप्रैल से ही लापता चल रही थी. काफी कोशिश के बाद महिला की मां ने थाने में रिपोर्ट लिखवाई थी जिसके बाद पुलिस ने महिला को खोजना शुरू किया. 2 मई को गांव वालों को एक खेत में कुत्तों को मानव अंगों को खाते हुए देखा जिसके बाद पुलिस को इस बारे में सूचना दी गई. पुलिस ने जाकर महिला के अंग बरामद किए और खून लगे कपड़े भी बरामद किए. पुलिस ने महिला के अंगों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मृतक महिला के पति और उसकी दूसरी पत्नी से पूछताछ की जा रही है.

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜