रांची में धोनी के नाम पर 1.5 साल की बच्ची का अपहरण, लेडी डॉन ने धोनी स्पेशल गिफ्ट का झांसा देकर किया कांड

ADVERTISEMENT

रांची में धोनी के नाम पर 1.5 साल की बच्ची का अपहरण, लेडी डॉन ने धोनी स्पेशल गिफ्ट का झांसा देकर किय...
Kidnapping in Ranchi : सांकेतिक फोटो
social share
google news

रांची से सत्यजीत कुमार की रिपोर्ट

Jharkhand Crime News : झारखंड में क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी के नाम पर बदमाशों ने डेढ़ साल की बच्ची को गजब तरीके से अगवा कर लिया. लेडी बदमाश ने धोनी के नाम पर गरीबों को 5 हजार रुपये और घर मिलने का झांसा देकर रांची में बच्ची के अपहरण की सनसनीखेज घटना को अंजाम दिया. इस घटना की जानकारी होने के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. इस घटना को कैसे अंजाम दिया गया, आइए जानते हैं.

स्टॉल पर खड़ी महिला को लालच दिया गया

Lady Kidnapper : झारखंड में अपराधी ने डेढ़ साल के बच्चे के अपहरण के लिए क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी के नाम के इस्तेमाल का नया तरीका अपनाया. दरअसल जगन्नाथपुर निवासी मधु देवी अपने दो बच्चों के साथ रांची के हिनू में एक स्टाल पर खरीदारी कर रहीं थीं. तभी अचानक बाइक सवार युवक और एक महिला वहां पहुंचीं. महिला ही लेडी बदमाश थी. उसने महिला को झांसे लेकर कहा कि क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी गरीबों के बीच 5 हजार रूपये और घर बांट रहे हैं. अगर चाहिए तो तुरंत चलना होगा. मधु झांसे में आ गई.  इसके बाद उसी स्टॉल पर अपनी 8 साल की बेटी को छोड़ दिया और डेढ़ साल की बेटी को गोद में लेकर बाइक पर बैठ गई. दोनों आरोपी उस महिला को कुछ दूर ले गए. 

ADVERTISEMENT

ध्यान भटकाकर बच्ची को कर लिया अगवा

Lady Don News : दोनों आरोपी के साथ मधु हरमू स्थित बिजली ऑफिस के पास पहुंची. इसी जगह पर बाइक सवार दोनों ने महिला मधु को नीचे उतार दिया. अपराधियों ने कहा की इसी दफ्तर में गरीबों के बीच पैसे बांटने को लेकर बैठक चल रही है. मधु का ध्यान जैसे ही भटका तभी लेडी बदमाश ने बच्ची को उठा लिया और दूसरा आरोपी बाइक स्टार्ट कर भागने लगा. मधु ने दौड़कर दोनों को पकड़ने की कोशिश की और शोर भी मचाया. लेकिन दोनों भाग गए. मधु ने इस मामले में अरगोरा थाने में शिकायत की है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. 

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜