Jharkhand News: ED की पूछताछ में नहीं शामिल हुए हेमेंत सोरेन, दी चुनौती, कहा गिरफ्तार करके दिखाओ
Ranchi News: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने ईडी को चुनौती देते हुए कहा है कि आओ और गिरफ्तार करके दिखाओ। अवैध खनन मामले में सोरेन से ईडी पूछताछ करना चाहती है।
ADVERTISEMENT
Hemant Soren ED News: करोड़ों रुपए के अवैध खनन (Mining) मामले में झारखंड के मुख्यमंत्री (CM) हेमंत सोरेन से ईडी (ED) पूछताछ करना चाहती है। हेमंत सोरेन को ईडी ने पूछताछ के लिए बुलाया था लेकिन सोरेन पूछताछ में शामिल नहीं हुए। इस बीच ईडी की जांच के खिलाफ झारखंड मुक्ति मोर्चा के सैकड़ों कार्यकर्ताओं नें रांची के मोरहाबादी में प्रदर्शन किया।
झारखंड मुक्ति मोर्चा के सैकड़ों कार्यकर्ता बीजेपी सरकार को खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। कार्यकर्ताओं के प्रदर्शन में शामिल होने पहुंचे हेमंत सोरेन को तेवर जांच एजेंसी के खिलाफ चुनौती देने वाले नजर आए। सीएम हेमंत सोरेन ने बीजेपी पर भी जमकर हमला बोला।
सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि झारखंड में झारखंडियों का राज चलेगा। बीजेपी को जनता चुनाव में करारा जवाब देगी। सोरेन ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि ये लोग आदिवासियों और दलितों को आगे बढ़ते हुए देखना नहीं चाहते। गौरतलब है कि प्रवर्तन निदेशालय ने अवैध खनन और जबरन वसूली के मामले में देश के कई हिस्सों में छापेमारी की थी।
ADVERTISEMENT
करीब 47 जगहों पर तलाशी ली गईं है। ईडी ने 5.34 करोड़ रुपये जब्त किए हैं। इस केस से जुड़े 13.32 करोड़ रुपए जो कि बैंक में थे उन अकाउंट को सीज किया गया है। ईडी ने एक समुद्री मालवाहक जहाज को जब्त किया है। इस केस से जुड़े एक आरोपी के कब्जे से दो एके-47 असॉल्ट राइफल मिली थी।
ADVERTISEMENT