रांची में सूअर चराने के लिए हुआ झगड़ा, तीन लोगों की पीट-पीट कर हत्या
JHARKHAND RANCHI CRIME: रांची के ओरमांझी में सूअर व जानवर चराने को लेकर आपसी विवाद में तीन लोगों की हत्या कर दी गई है।
ADVERTISEMENT
JHARKHAND RANCHI CRIME: रांची के ओरमांझी थाना क्षेत्र में आपसी विवाद में दो परिवार के बीच जमकर बवाल हो गया। आपसी विवाद में दो महिलाएं और एक पुरुष की लाठी, डंडा और दाऊली से मारकर हत्या कर दी गई। जानकारी के मुताबिक यह घटना जिले के ओरमांझी थाना क्षेत्र के गूंजा देवनजारा टोला के झांझी रेलवे स्टेशन पास हुई है। जहां गुरुवार सुबह 11 बजे दो परिवार के बीच हुए आपसी विवाद में तीन लोगों की दाऊली और टांगी से मारकर हत्या कर दी गई है।
दाऊली और टांगी से मारकर हत्या
मृतकों में जनेश्वर बेड़िया (उम्र 42 वर्ष), सरिता देवी (उम्र 39 वर्ष ) और संजू देवी (उम्र 25 वर्ष) शामिल है। वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर भारी संख्या पुलिस बल तैनाती कर दी गई है और पुलिस ने सभी तीनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की जांच में जुट गई।
फसल खा जाने को लेकर विवाद
दरसल जानवर द्वारा फसल खा जाने को लेकर विवाद शुरू हुआ था जिसकी परिणीति खून खराबा में हो गया और तीन जाने चली गई। एसपी ग्रामीण हारिस बिन ज़मा ने बताया कि यह पुराना पारिवारिक विवाद है। दो रिश्तेदार परिवारों के बीच पहले भी जानवरों के मुद्दे पर तीखी नोकझोंक और विवाद हुआ था। पता चला है कि जानवों ने खेत में घुसकर फसल बर्बाद कर दी थी। फिर वही घटना दोहराई गई और मारपीट और खून-खराबा हुआ। तीन लोग मारे गए हैं। पुलिस जांच में जुटी है।
ADVERTISEMENT