छात्रा नवेदिता की हत्या करने वाले सनकी प्रेमी ने खुद को मारी गोली, फेसबुक Live पर की खुदकुशी
Jharkhand Big News: अंकित ने शनिवार को फेसबुक पर पिस्तौल के साथ लाइव किया और सिर में गोली मार ली। ये खुदकुशी कोकर के अयोध्यापुरी में एक घर में हुई।
ADVERTISEMENT
Jharkhand Big News: 12 मई को झारखंड के अरगोड़ा थाना क्षेत्र के हरमू में निवेदिता नाम की छात्रा की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। हत्याकांड के मुख्य आरोपी अंकित कुमार ने अपने अंकित अहीर नाम के फेसबुक आइडी पर लाइव आकर खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली है। जानकारी के मुताबिक अंकित ने शनिवार को फेसबुक पर पिस्तौल के साथ लाइव किया और सिर में गोली मार ली। ये खुदकुशी कोकर के अयोध्यापुरी में एक घर में हुई। गोली लगने से अंकित की मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
पिस्तौल से अंकित ने खुद की सिर में गोली मारी
बताया जा रहा है कि अंकित ने जिस पिस्तौल से निवेदिता उर्फ खुशी को गोली मारी थी, उसी पिस्तौल से अंकित ने खुद की सिर में गोली मारी और जान दे दी। दरअसल निवेदिता की हत्या के बाद से ही पुलिस अंकित की गिरफ्तारी के लिए कई राज्यों में छापेमारी कर रही थी। पुलिस के मुताबिक अंकित कुमार अरगोड़ा में किराए के मकान में रहता था।
ये कैसा प्यार?
उसका दावा था कि उसका नवेदिता के साथ प्रेम प्रसंग था। ये भी दावा किया जा रहा था कि दो माह से निवेदिता अंकित से बातचीत नहीं कर रही थी। प्रेमिका ने इग्नोर किया तो इसी बात से नाराज होकर अंकित ने गोली मार कर नवेदिता की हत्या कर दी थी।
ADVERTISEMENT
पहले की प्रेमिका की हत्या
निवेदिता शुक्रवार को अपनी सहेली श्रृष्टि कुमारी के साथ हरमू बाजार गई था। शाम करीब 6.15 बजे वह नाश्ता करने के बाद अपने हॉस्टल वापस लौट रही थी। अभी वो हॉस्टल के पास ही पहुंची थी कि वहां अंकित आ गया। दोनों के बीच बात ना करने को लेकर तनातनी हुई तो अंकित ने पिस्तौल निकाल कर निवेदिता को तीन गोलियां मार दीं। हत्या के बाद से ही अंकित मौके से फरार चल रहा था।
ADVERTISEMENT